इस भारतीय बल्लेबाज ने दोहराया युवराज सिंह का कारनामा, 6 गेंदों पर जड़ दिए 6 गगनचुंबी छक्के

Published - 04 Jun 2022, 06:38 PM

Krishna Pandey hit 6 sixes in 6 balls

Krishna Pandey: क्रिकेट जगत में आपने कई खिलाड़ियों को 6 गेंदों पर आपने 6 छक्के जड़ते हुए देखा होगा. खासकर जब भी 6 छक्कों की बाच होती है तो जेहन में सबसे पहले युवराज सिंह का नाम आता है. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है जिन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया है. पुडुचेरी में चल रही पॉन्डिचेरी टी10 लीग में पैट्रियट के खिलाड़ी कृष्णा पांडे (Krishna Pandey) ने ये उपलब्धि हासिल की है.

6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर इस भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास

 Krishna Pandey hit 6 sixes in 6 balls

दरअसल कृष्णा पांडे (Krishna Pandey) ने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर विपक्षी टीम रॉयल्स के पसीने छुड़ा दिए. रॉयल्स बनाम पैट्रियट के बीच शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में पांडे ने यह कारनामा दूसरी पारी के छठे ओवर में किया. रॉयल्स की ओर से मिले 157 रन के जवाब में उतरी पैट्रियट ने 5 ओवर में 41 रन ही बनाए थे और उन्हें बचे हुए पांच ओवर में 117 रनों की दरकार थी.

पॉन्डिचेरी टी-10 लीग में पैट्रियट्स के बल्लेबाज Krishna Pandey ने अपना आक्रामक रूप दिखाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चारों दिशा में शॉट लगाए. उन्होंने अपनी 83 रन की नाबाद पारी में 12 छक्के और 2 जबरदस्त चौके जड़े. इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक 436.84 रहा. महज 19 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 83 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इसी इनिंग में उन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के भी लगाए थे.

महज 4 रन से पैट्रियट्स जीत से रह गई दूर

Krishna Pandey

पॉन्डीचेरी टी-10 लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में Krishna Pandey की आक्रामक पारी के बाद भी पैट्रियट्स इस मुकाबले में जीत से दूर रह गई. मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स ने 10 ओवर में महज 3 विकेट पर 157 रन बनाए थे जहां ओपनिंग बल्लेबाज आर रघुपति ने 30 गेंदों में 84 रन की पारी खेली थी. इसमें 10 छक्के और 4 चौके भी शामिल हैं.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पैट्रियट्स ने कृष्णा पांडे की विस्फोटक पारी के बाद 4.2 ओवर में 97 रनों की साझेदारी बनाई लेकिन, पारी के 9वें ओवर में पांडे का विकेट टीम की जीत पर ग्रहण बन गया. महज 4 रनों के छोटे से अंतराल से पैट्रियट्स को शिकस्त झेलनी पड़ी

Tagged:

T10- league 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.