IPL 2021: घरेलू क्रिकेट में 5 मैचों में 221 रन ठोकने वाले ऑलराउंडर की कोलकाता नाइट राइडर्स में हुई इंट्री

Published - 04 May 2021, 03:06 AM

SRH vs KKR, MATCH PREVIEW: आईपीएल 2021 के तीसरे मैच में कैसा रहेगा मौसम, पिच का हाल, जानिए किसका पलड...

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत होने में सिर्फ चंद दिन बचे हैं, और उससे पहले लगातार खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने और इंजरी की खबर सामने आ रही है. लेकिन इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन पर कोरोना का कहर तेजी से मंडराने लगा है. तो वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) के तौर पर टीम को बड़ा झटका लगा है. जिसके रिप्लेसमेंट के तौर पर नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है.

कोलकाता टीम को लगा बड़ा झटका

kolkata knight riders

हाल ही में आई नई जानकारी की माने तो, उत्तर प्रदेश की तरफ के घरेलू टूर्नामेंट में बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले सलामी खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) घुटने की चोट के चलते आईपीएल 2021 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. रिंकू के 14वें सीजन से बाहर होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) टीम ने उनके विकल्प के तौर पर स्पिन ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह मान को अपनी टीम से जोड़ लिया है.

बात करें गुरकीरत सिंह (Gurkeerat singh) की तो साल 2019 की नीलामी में आरसीबी ने उन्हें खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद 2019-20 का सीजन उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में खेला. लेकिन 2021 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम उन्हें रिलीज कर दिया था.

गुरकीरत सिंह ने किया रिंकू को रिप्लेस

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में किसी भी टीम ने गुरकीरत सिंह पर भरोसा नहीं जताया, और वो अनसोल्ड की लिस्ट में शामिल रह गए थे. इस साल उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपये का था. फिलहाल इस सीजन में न बिकने के बाद भी अब रिंकू सिंह (Rinku Singh) के चोटिल होने के बाद उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) टीम ने अपने साथ साइन कर लिया है.

लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में केकेआर (KKR) चांस देगी या नहीं, ये तो टूर्नामेंट के दौरान ही पता चलेगा. हालांकि इस साल घरेलू टूर्नामेंट में गुरकीरत का बल्ला जमकर गरजा था. शतक जड़ने के साथ ही उन्होंने चौकों-छक्कों की भी बरसात की थी. उन्हें इस साल पंजाब की तरफ से कुल 5 मैच में बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया था. इन 5 मुकाबलों में 55.25 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 221 रन बनाए थे.

हैदराबाद के खिलाफ केकेआर खेलेगी अपना पहला मैच

14वें सीजन को शुरू होने में सिर्फ 4 दिन का वक्त बाकी है, और मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.

हालांकि 13वें सीजन में केकेआर टीम प्ले ऑफ में भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी, लेकिन इस सीजन में खिताब पर कब्जा जरूर करना चाहेगी. फिलहाल रिंकू सिंह (Rinku Singh) टीम के लिए एक बड़ा नुकसान साबित हो सकते हैं.

Tagged:

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 गुरकीरत सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.