आईपीएल में केकेआर की तरफ से ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी,पिता करते हैं घर-घर सिलेंडर डिलीवरी
Published - 31 Jan 2018, 04:44 PM

आईपीएल ने अपने सभी सीजन में युवा चेहरों का खास तवज्जो दी है। इसी वजह से देश और दुनिया को नए-नए क्रिकेटर मिले हैं। लेकिन हां इस खेल ने खेल का एक बाजार जरूर तैयार कर दिया है। जिसमें बिकने के लिए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। कई ऐसे खिलाड़ियों को भी आईपीएल ने खेलने का मौका दिया,जिनकी माली हालत ठीक नहीं रही । लेकिन प्रतिभा और लगन के दम पर ये सितारे आईपीएल के मंच तक पहुंचे। ऐसी ही एक कहानी है युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह की।
कई धुरांधरों की बोली इस आईपीएल में नहीं लग पाई है,लेकिन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए क्रिकेटर रिकूं सिंह इस आईपीएल में बिक गए। आइए जानते हैं रिकूं की कहानी....
अलीगढ़ के रहने वाले हैं रिंकू
रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं। 12 अक्टूबर 1997 में रिंकू का जन्म अलीगढ़ में हुआ है। रिंकू उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते है ।
पिता करते हैं सिलेंडर डिलीवरी
रिंकू सिंह का जीवन बेहद ही अभाव से गुजरा। रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह अलीगढ़ में लोगों के घरों में एलपीजी सिलेंडर डिलीवर करते हैं। विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए भी उन्होंने बेटे के ख्वाब को पूरा करने के लिए रात दिन की मेहनत की। बेटे ने भी नाम रौशन करते हुए इस आईपीएल में अपना जलवा कोलकाता की तरफ से बिखेरेगा।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा
रिकूं सिंह को इस बार आईपीएल में जूही चावला और शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा है। आईपीएल के पिछले सीजन में रिंकू को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10 लाख रूपये में खरीदा था। इस बार रिंकू ने अपनी बेस प्राइस बढ़ाकर 20 लाख रूपये कर दी,तो कोलकाता ने उन्हें 80 लाख रूपये में खरीदते हुए अपनी टीम में शामिल किया।
रिंकू को खरीदने के लिए कोलकाता और मुंबई के बीच काफी देर तक लड़ाई चलती रही, लेकिन अंत में कोलकाता की टीम ने उन्हें बेस प्राइज से चार गुना अधिक पैसा देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। खबरों के मुताबिक रिंकू सिंह इस बार कोलकाता की तरफ से ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।
क्रिकेट करियर
रिंकू सिंह ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत साल 2009 से किया है। तीन साल कड़ी मेहनत के साथ खेलने के बाद उनका चयन अंडर-16 टीम में हो गया। इसके बाद उन्हें अंडर-19 की तरफ से खेलने का मौका मिला। जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
मोहम्मद सिराज की भी ऐसी कहानी
सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद सिराज को दो करोड़ 60 लाख रूपए में पिछले साल खरीदकर उनके टेलेंट को एक नई दिशा देने का काम किया। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने उन्हें 2 करोड़ 60 लाख में फिर खरीदा है।
सिराज के पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो चालक थे लेकिन आर्थिक हालात भी सिराज के क्रिकेट करियर में रोड़ा नहीं बने। पिता ने कभी आर्थिक तंगी को बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने के आड़े नहीं आने दिया और तमाम दिक्कतों के बावजूद ऑटो चलाकर बेटे के लिए क्रिकेट की महंगी किट का इंतजाम किया। सिराज ने गरीबी को बेहद नजदीक से देखा है। वह अपने घर के आसपास जरूरतमंद बच्चों को फ्री में क्रिकेट कोचिंग देते हैं।
Tagged:
रिंकू सिंह कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल 2018