SAvIND: अफ्रीका दौरे को लेकर पहली बार बोले वीरेंद्र सहवाग एक खिलाड़ी को लाकर की बड़ी भविष्यवाणी

Published - 29 Dec 2017, 04:44 AM

खिलाड़ी

5 जनवरी से भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू हो रहा है. जिसके चलते इन दिनों भारतीय टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरें के लिए अपनी राय दे रहे है और कई तरह के बयान दे रहे है.

इसी बीच भारतीय टीम के अफ्रीका दौरें को लेकर भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी राय रखी है.

फेसबुक लाइव के जरिये रखी सहवाग ने अपनी राय

आपकों बता दे, कि भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गुरुवार को फेसबुक लाइव कर अपने प्रशंसकों के कुछ सवालों का जवाब दिया है और अपने इसी फेसबुक लाइव पर भारतीय टीम के अफ्रीका दौरें को लेकर अपनी राय दी है.

सहवाग ने कुल 8 मिनट 24 सेकेंड का फेसबुक लाइव किया. वीरू ने इसकी शुरूआत अपने अंदाज में ही की. वीरू ने इसकी शुरूआत करते हुए कहा, आ गये भाई लाइव आ गये सजधज के सहवाग लाइव आ गये.

2017 के आधे मैच भी जीत जाए तो भारत के लिए होगी बड़ी उपलब्धि

इसके बाद सहवाग ने भारतीय टीम को लेकर बात करते हुए कहा, "भारत को इस साल अपने सभी मैच विदेशों में खेलने है और साल 2017 को देखकर इसका अंदाजा लगाये, तो साल 2017 में भारत ने करीब 37 मैच जीते और अगर 2018 में भारतीय टीम इसके आधे मैच भी जीत जाए, तो भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि हम इस साल विदेश में खेलेंगे."

कोहली, रोहित, धवन बरसायेंगे अफ्रीका में रन

सहवाग से जब एक प्रशंसक ने पूछा की साउथ अफ्रीका में कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनायेगा तो इसके जवाब में सहवाग ने कहा, "साउथ अफ्रीका के गेंदबाजो की पिटाई करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन हो सकते है. वीरू ने तीनों बल्लेबाजों की विशेषता का भी जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाजों पर भी भरोसा जताया."

कोहली को बताया दुनिया का सर्वोतम बल्लेबाज

जब वीरेंद्र सहवाग से पूछा गया कि उनके हिसाब से वर्तमान में कौन बेस्ट बल्लेबाज है, तो इसके जवाब में सहवाग ने कहा, "हाशिम अमला, डेविड वार्नर, विराट कोहली, एबी डीवीलियर्स जो रूट सभी अच्छे बल्लेबाज है, लेकिन मैं एक भारतीय हूं. इसलिए मैं विराट को ही दुनिया का सर्वोतम बल्लेबाज चुनुँगा.

विराट का तीनों फॉर्मेट में ही 50 से ज्यादा का औसत है और दुनिया में शायद किसी भी बल्लेबाज का 50 से ऊपर का औसत नहीं है. इसलिए विराट कोहली ही मेरी पहली पसंद होगी."

Tagged:

IND V SA
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.