"ये गर्लफ्रेंड को घुमाने ही आया है यहां", प्रैक्टिस छोड़ आथिया के साथ शॉपिंग पर निकले केएल राहुल, तो फैंस ने सुनाई जमकर खरी खोटी

Published - 08 Nov 2022, 11:47 AM

KL Rahul trolled for shopping Athiya Shetty

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पिछले मुकाबले में जिम्बाव्बे के खिलाफ 35 गेंदों में 50 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. हालांकि वो इससे पहले टी20 विश्व कप में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन, लोकेश राहुल 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले धीरे-धीरे अपनी लय में लौटते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया को तैयारी के लिए 2 दिन का समय मिला है. लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) इस दौरान गर्लफ्रेंड आथिया को शॉपिंग कराते हुए दिए. जिसे देख फैंस का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है और वो लोकेश राहुल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

केएल राहुल के साथ शॉपिंग करते स्पॉट हुईं अथिया शेट्टी

KL Rahul-Athiya shetty

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) काफी लंबे समय से बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और बिजनेसमैन सुनील शेट्टी की लाडली बिटिया अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को डेट कर रहे हैं. जल्द ही यह कपल शादी के पवित्र बंधन में बंधते हुए नजर आ सकता है. लेकिन उससे पहले अथिया केएल राहुल के साथ टी20 विश्व कप के दौरे पर हैं. बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को एडिलेड में शॉपिंग करते हुए स्पॉट किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ फैंस केएल को प्रैक्टिस ना करने के लिए कोस रहे हैं और उन्हें अलग-अलग सलाह देने में लगे हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल को सपोर्ट करने पहुंची है अथिया शेट्टी

KL rahul and Athiya Shetty
KL rahul and Athiya Shetty

अथिया सेट्टी (Athiya Shetty) इन दिनों टीम इंडिया को टी20 विश्व कप में स्पोर्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. वैसे अथिया को आईपीएल के दौरान भी मैदान में देखा गया था. जब वो केएल राहुल (KL Rahul) की टीम लखनऊ को चीयर करतीं हुई नजर आई.

वहीं अथिया शेट्टी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल को जमकर सपोर्ट कर रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल फॉर्म में आ गए हैं और अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत दिला रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के विश्व कप जीतने के बाद यह खूबसूरत जोड़ा शादी कर सकता है.

सोशल मीडिया पर फैंस इस तरह से दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1589942539561619456?s=20

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1589943106103037953?s=20

https://twitter.com/ashy3101/status/1589934462972092418?s=20

Tagged:

IND vs ENG 2022 kl rahul T20 World Cup 2022 Athiya Shetty
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.