VIDEO: केएल राहुल के सबसे बड़े दुश्मन वेंकटेश प्रसाद का रंगीला अंदाज, टिप-टिप बरसा पानी गाने पर किया अश्लील डांस

वेंकटेश प्रसाद : आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब अपने नाम किया। ये मैच 28 मई को खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से ये मैच रिजर्व डे यानी 29 मई को खेला गया. लेकिन बारिश ने रिजर्व डे पर भी खेल में विघ्न डाला। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वेंकटेश कमेंट्री करते हुए जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।

वेंकटेश प्रसाद बॉलीवुड गानों पर थिरकते नजर आए

Venkatesh Prasad

मालूम हो कि गुजरात टाइटंस की पारी के बाद मैच रोक दिया गया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद अपना ज्यादातर खाली समय मौज-मस्ती में बिताते थे। इस बीच, कन्नड़ कमेंटेटर को बॉलीवुड गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ की धुन पर नाचते देखा गया क्योंकि बारिश के कारण दूसरी पारी देर से शुरू हुई। इसके बाद वेंकटेश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां वीडियो देखें

 

वीडियो वायरल होने के बाद वेंकटेश प्रसाद को ट्रोल किया जा रहा

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी श्रीनाथ अरविंद ने भी वेंकटेश प्रसाद के साथ डांस किया. बता दें कि वेंकटेश प्रसाद के डांस को देखकर कुछ फैंस का मानना है कि उनके अंदर रवीना टंडन की आत्मा आ गई है.

यह भी पढ़ें: “श्रेयस के बाद अब किसे इम्प्रेस कर रही हो”, धनश्री ने बोल्ड तस्वीर से लगाई इंटरनेट पर आग, तो फैंस ने अय्यर के नाम से कर दिया ट्रोल

वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल की जमकर आलोचना की

"मैं उनका सम्मान करता हूं", KL Rahul की एक फिफ्टी के बाद Venkatesh Prasad के बदले सुर

गौरतलब हो कि वेंकटेश्वर प्रसाद का नाम तब सुर्खियों में आया था जब पूर्व क्रिकेटर ने केएल राहुल की जमकर आलोचना की थी. वेंकटेश्वर प्रसाद राहुल के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने टीम में लगातार मौके मिलने पर अपना रिएक्शन दिया था. आईपीएल 2023 में भी वेंकटेश ने राहुल की धीमी बल्लेबाजी को फटकार लगाई थी। आपको बता दें कि वेंकटेश प्रसाद लगातार राहुल को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम, एक-दो नहीं स्टंप्स उखाड़ रहे इन 5 खतरनाक गेंदबाज को मिलेगा मौका