corona positive

IPL 2021 का 30वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दो खिलाड़ियों के संक्रमित आने के बाद स्थगित कर दिया गया था। जिसमें केकेआर के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर व स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कोविड पॉजिटिव आए थे। हालांकि उसके बाद लगातार बायो बबल में कोरोना के मामले बढ़ने के चलते बीसीसीआई ने इस सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

संदीप वॉरियर की बहन कर रही हैं इलाज

KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई, जिसके चलते से वह आइसोलेशन में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि संदीप की बहन मेडिकल पेशे से जुड़ी हुई हैं और वह पिछले साल जब भारत में कोरोना की पहली लहर आई थी, यानि मार्च से ही कोरोना वॉर्ड में काम कर रही हैं और मरीजों के इलाज में जुटी हुई हैं।

वहीं संदीप की पत्नी आरती कस्‍तूरीराज भी एक डॉक्‍टर हैं। इसके अलावा आरती ने वर्ल्‍ड रोलर गेम्‍स में भारत का प्रतिनिधित्‍व भी किया है। उन्होंने करीब 130 इंटरनेशनल और नेशनल खिताब जीते हैं।

2019 से KKR के साथ हैं वॉरियर

तमिलनाडु के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा था। तब से वॉरियर फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। इससे पहले वह आईपीएल 2013-2015 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं। मगर आरसीबी के लिए उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था।

वहीं केकेआर के लिए अब तक संदीप 4 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 7.93 की इकोनॉमी व 59.50 के औसत से उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं। इस सीजन अब तक वॉरियर को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली थी।

कोरोना के चलते स्थगित हो गया पूरा सीजन

KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से जब संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती को कोरोना संक्रमित पाया गया था, तो 3 मई को होने वाले मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था, जो आरसीबी व KKR के बीच खेला जाने वाला था। लेकिन फिर बायो बबल में एक के बाद एक कई कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को स्थगित करने का ऐलान कर दिया।