आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच लीग स्टेज का 25वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने केकेआर पर 7 विकेट की बड़ी जीत हासिल की. केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको एसआरएच के बल्लेबाज़ों ने 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 17.5 ओवर में ही चेज़ कर लिया. केकेआर ने इस सीज़न की शुरुआत तो बहुत ज़बरदस्त अंदाज़ से की थी.
लेकिन अब लगातार 2 मैच हारकर कोलकाता थोड़ा डगमगा गई है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं कि हैदराबाद के खिलाफ केकेआर (KKR) के खिलाड़ियों से कौनसी ऐसी बड़ी गलतियां हुई जिसके चलते उनके हाथ से मैच निकल गया.
1) टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना
सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया. आपको बता दें कि, केकेआर सनराइज़र्स के खिलाफ एक नए ओपनिंग पेयर के साथ उतरी थी. खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में एसआरएच के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर आरोन फिंच को जगह दी गई थी. हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. क्योंकि फिंच महज़ 7 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.
वहीं फॉर्म से जूझ रहे वेंकटेश अय्यर भी नटराजन की गेंद पर 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. दोनों ओपनर 20 रन के अंदर-अंदर ही वापसी डग आउट में पहुंच गए थे. ऐसे में अब मैच के दौरान टीम की नज़रें अपने कप्तान श्रेयस अय्यर पर टिकी हुई थी.
लेकिन आज अय्यर का बल्ला भी खामोश रहा. अय्यर भी 25 गेंदें खेलने के बाद मात्र 28 रन बनाकर उमरान मलिक की तेज़ तर्रार यॉर्कर पर चारों खाने चित हो गए. ऐसे में केकेआर (KKR) का टॉप ऑर्डर एसआरएच के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप रहा, जोकि टीम की हार का कारण भी बना.