IPL 2023: नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को किसी भी कीमत पर खरीदना चाहेंगे Shahrukh Khan, एक ने इंग्लैंड को बनाया वर्ल्ड चैंपियन
Published - 18 Nov 2022, 11:54 AM

Table of Contents
KKR: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोची में किया जाएगा. जिससे पहले अब सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी रिलीज और रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसने तहलका मचा दिया. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिनी ऑक्शन से पहले शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स और लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज को गुजरात टाइटंस से ट्रेड इन किया है.
इसके आलावा केकेआर (KKR) ने अपने 15 खिलाड़ियों को रिलीज़ भी किया है. ऐसे में कोलकाता के ओनर और बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में जमकर खिलाड़ी खरीद सकते हैं. तो आइये जानते हैं 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनको किंग खान किसी भी कीमत में अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे.
1) मयंक अग्रवाल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल 2022 में सबसे बड़ा परेशानी उनकी ओपनर पार्टनरशिप रही थी. उनके ओपनर्स पिछले आईपीएल सीज़न में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. जिसके चलते उनको तकरीबन एक भी मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली. जिसके चलते मिनी ऑक्शन से पहले उन्होंने अजिंक्य रहाणे और एरॉन फिंच को भी रिलीज़ कर दिया.
ऐसे में अब केकेआर (KKR) आगामी मिनी ऑक्शन में भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को अपने साथ जोड़ सकती है. मयंक एक शानदार बल्लेबाज़ हैं. उसके साथ ही उनको आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है. वह केकेआर में बतौर ओपनर एक अहम भूमिका निभा सकते हैं. मयंक बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के साथ-साथ स्ट्राइक रोटेट करना भी बखूबी जानते हैं. वहीं उन्हें पॉवरप्ले का इस्तेमाल भी बखूबी करना आता है.
इसके अलावा बात करें उनके आईपीएल के आंकड़ों की तो,मयंक अग्रवाल ने आईपीएल में अब तक 113 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22.59 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2327 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 12 अर्धशतक और 1 शतक भी देखने को मिला है.
2) सिकंदर रज़ा
जिम्बाव्बे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में काफी प्रतिभा खिलाड़ी के रूप में उबरकर सामने आए हैं. उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया. उन्होंने पाकिस्तान-भारत जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया.
जिसके बाद IPL 2023 में केकेआर रज़ा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ो रूपये की ऊंची बोली लगा सकती है. केकेआर (KKR) के पास एक स्पिनर ऑलराउंडर की कमी है. जिसको सिकंदर बखूबी पूरा कर सकते हैं.
बता दें कि रजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 27 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 219 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी देखने को मिला है. इसके साथ-साथ उन्होंने गेंदबाज़ी में भी कमाल किया है. उन्होंने विश्वकप में 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
3) बेन स्टोक्स
T20 वर्ल्डकप विजेता और इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आईपीएल में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. स्टोक्स ने आईपीएल में अब तक राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें उन्होंने कुल 43 मुकाबलों में 25.55 के औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 920 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में उनके बल्ले से 2 शतक भी देखने को मिले हैं.
इसके साथ ही स्टोक्स ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से भी आईपीएल में कोहराम मचाया है. स्टोक्स ने 8.55 के इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 28 विकेट भी आईपीएल में झटके हैं. हालांकि स्टोक्स पिछले साल आईपीएल का हिस्सा नहीं थे.
लेकिन इस बार बेन आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 का हिस्सा होने वाले हैं. ऐसे में शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ज़रूर उन पर बोली लगाना चाहेगी. क्योंकि स्टोक्स, आंद्रे रसल के साथ मिलकर पारी को अच्छे अंदाज़ में फिनिश कर सकते हैं. अक्सर रसल आखिरी ओवरों में अकेले पड़ते नज़र आते हैं. ऐसे में स्टोक्स उनका साथ निभा सकते हैं.
Tagged:
MAYANK AGARWAL ben stokes kkr Sikandar Raza Kolkata Knight Riders IPL 2023