864987 747585 648819 shubman gill afp

भारतीय क्रिकेट के चमकते हुए सितारे शुभमन गिल ने 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप खेला था। उस टूर्नामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन से गिल ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। उसके बाद उन्हें 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला था। मगर अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि शुभमन गिल बहुत बदकिस्मत हैं, जो उन्हें विश्व कप 2019 में खेलने का मौका नहीं मिला।

शुभमन गिल को खेलते देखने का इंतजार

शुभमन गिल

अंडर-19 विश्व कप 2018 में शुभमन गिल ने सर्वाधिक रन बनाने का कारानाम किया था। उसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए सभी को अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी का कायल कर दिया। तभी 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर गिल को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन ये गिल का ड्रीम डेब्यू नहीं हो सका। मगर इस आईपीएल सीजन में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन कर वह टीम इंडिया में जगह बनाने का प्रयास करते नजर आ सकते हैं। गिल की बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा,

“आईपीएल के दौरान भारत के बाहर आने वाली कुछ अविश्वसनीय युवा प्रतिभाओं को देखना हमेशा रोमांचक होता है। एक बार फिर मैं शुभमन गिल को खेलते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं।”

केविन पीटरसन ने गिल को बताया बदकिस्मत

गिल ने अब तक दो वनडे खेले हैं, लेकिन प्रभावित करने में असफल रहे, 2019 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो पारियों में नौ और सात रन बनाए। इसके बावजूद पीटरसन का मानना है कि गिल के आईपीएल कारनामों से उन्हें भारत के 2019 क्रिकेट विश्व कप में जगह मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा,

“वह एक युवा सलामी बल्लेबाज हैं, उन्हें 2019 के आईपीएल के बाद इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए भारत टीम में शामिल ना होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। गिल की क्षमताओं पर कोई शक नहीं है, वह पारी को अच्छी तरह से खोलते हैं और छक्के मारने की भी क्षमता है। मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से कोई है जिसे हम लंबे समय तक अपनी टेलीविजन स्क्रीन पर देखेंगे। उनके पास सभी शॉट्स हैं। गिल मनोरंजक हैं और मुझे लगता है कि उसे एक उज्ज्वल भविष्य मिला है।”

शुभमन गिल हैं घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम

शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे शुभमन गिल घरेलू स्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2018 में अच्छा किया था, उसके बाद आईपीएल 2019 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया और इसके लिए उन्हें इमर्जिंग प्लेयर के टाइटल से नवाजा गया। इस सीजन में भी कोलकाता की टीम गिल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। गिल ने आईपीएल में अब तक 27 आईपीएल मैचों में 33.7 के औसत के साथ 499 रन बनाए हैं।