Virat Kohli की कप्तानी को लेकर कार्तिक ने दिया बड़ा बयान, बताया MS Dhoni की क्या थी राय
Published - 02 Feb 2022, 12:26 PM

साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया. टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उनसे वनडे की कप्तानी भी वापस ले ली गयी थी. और इसकी जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंप दी गयी थी. चयनकर्ताओ ने इसके पीछे सीमित ओवरों के क्रिकेट में अलग-अलग कप्तान न रखने की बात कही थी. अब इस मामले पर टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने एक बड़ा बयान दिया है.
भारत में क्रिकेट के अलग मायने हैं
विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया को खेल के सबसे लम्बे फॉर्मेट में भी अब एक नए कप्तान की तलाश है. श्रीलंका सीरीज से पहले टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा होनी है. अब देखना यह है कि सेलेक्टर्स और बोर्ड अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान नियुक्त करेगा या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में ही टेस्ट की कप्तानी भी सौंपी जायेगी. उससे पहले अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने इस मामले पर धोनी की क्या राय है? उसका खुलासा किया है. दिनेश कार्तिक ने कहा,
मुझे याद है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने इस बात को साफ शब्दों में कहा था कि भारत में क्रिकेट के अलग मायने हैं और यहां अलग फॉर्मेट के अलग कप्तान रखना काफी मुश्किल है.
मैदान पर हमेशा अपना 100% प्रयास करते हैं
2007 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके कार्तिक ने विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान कप्तानो में से एक बताया है. हालाँकि उन्होंने विराट की कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर ज्यादा कुछ नही बोला. उन्होंने कहा,
मेरे लिए इस बात का जवाब देना मुश्किल होगा. इसे सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) ही बेहतर जानते हैं. यह उनका निर्णय है, मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके पास इस निर्णय को लेने के लिए एक ठोस कारण भी होगा. मैंने उनके साथ क्रिकेट खेली है और मुझे पता है कि वह मैदान पर हमेशा अपना 100% प्रयास करते हैं.
Tagged:
MAHENDRA SINGH DHONI Virat Kohli Rohit Sharma team india dinesh kartik