केन विलियमसन ने बताया, WTC फाइनल खत्म होने के बाद विराट कोहली से क्या कह रहे थे...

Published - 29 Jun 2021, 08:24 AM

WTC फाइनल में लगातार तीसरी बार होगी भारत की एंट्री, जीतने होंगे सिर्फ इतने मैच, इन 2 दुश्मनों से है...

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत का ट्रॉफी जीतने का ख्वाब टूट गया। वहीं Kane Williamson की टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 21 साल बाद खिताबी जीत दर्ज की। फाइनल मैच के बाद विराट और विलियमसन की गले मिलने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी।

हम दोनों हैं अच्छे दोस्त

Kane Williamson

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और Kane Williamson 2008 से एक-दूसरे के आमने-सामने खेल रहे हैं। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि मैदान पर अपोनेंट होने के अलावा वह काफी अच्छे दोस्त भी हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद विराट और Kane Williamson की गले मिलते हुए एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी, जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया था। अब 'इंडिया टुडे' के साथ बातचीत करते हुए विलियमसन ने कहा,

'मैं और विराट एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं और हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। यह स्पोर्ट्स का हमेशा ही सबसे अच्छा पार्ट रहता है कि आपको विश्व के कई लोगों से मिलने और दोस्ती करने का मौका मिलता है।'

Kane Williamson ने की भारतीय टीम की तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम को WTC फाइनल में मिली हार के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया व विराट कोहली को ट्रोल किया गया। लेकिन अब विलियमसन ने आगे टीम इंडिया की तारीफ की है और उनकी ताकत पर चर्चा की है। इसपर उन्होंने कहा,

"यह (एक मैच का फाइनल) उत्साह प्रदान करता है। लेकिन यह वास्तव में पूरी तस्वीर कभी नहीं बताता। हम जानते हैं कि यह भारतीय टीम एक मजबूत टीम है। यह एक महान टीम है और हमें इस मैच में जीत हासिल करने पर गर्व है, लेकिन यह इस तथ्य को नहीं बताता कि वे कितने मजबूत हैं और उनमें क्या कौशल हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वे बहुत मैचों में जीत दर्ज करेंगे। आप उनकी ताकत के बारे में जानते हैं। उनके पास ऐसा पेस बॉलिंग अटैक है जो दुनिया में बेस्ट है, स्पिन गेंदबाज अविश्वसनीय है और बल्लेबाजी का जिक्र करने की आवश्यकता नहीं है।"

विलियमसन ने भारतीय खिलाड़ियों को बताया खेल का दूत

Kane Williamson

विलियमसन ने भारतीय खिलाड़ियों को खेल का महान दूत करार देते हुए कहा कि उनके दर्शकों में नेशनल टीम के लिए जिस तरह का जुनून है, वह उन्हें पसंद है। Kane Williamson ने आगे कहा,

"वह देश खेल के लिए ऐसी भावना लाते हैं कि हम सभी भारत की सराहना कर सकते हैं। उनके जुनून का प्राइज भी मिलता है। वे (खिलाड़ी) खुद को खेल के दूत के रूप में रखते हैं। हर नतीजे की उम्मीद करना सच्चाई थी और हम जितना कर सकते थे उतना करने की कोशिश कर रहे थे। हम पिछले कुछ दिनों से कुछ भी अलग नहीं कर रहे थे है और सिर्फ यह देखना चाहते थे मौके मिलने पर खेल का क्या रूख होता है।"

Tagged:

भारत बनाम न्यूजीलैंड विराट कोहली केन विलियमसन टीम इंडिया
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.