"हमने बहुत शानदार शुरूआत की है इसलिए...", बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, तो कप्तान केन विलियमसन ने दिया ऐसा बयान

Published - 27 Nov 2022, 09:20 AM

kane williamson statement on 2nd ODI

"हमने बहुत शानदार शुरूआत की है इसलिए...", बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, तो कप्तान केन विलियमसन ने दिया ऐसा बयान∼

भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बीच हैमिल्टन में खेला जा रहा दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. इस पूरे मैच में बारिश का साया बना रहा. स्टेडियम में मौजूद फैंस इसी उम्मीद में बैठे दिखाई दिए कि बारिश रूक जाने के बाद यह मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन यह मुकाबला खराब मौसम की भेट चढ़ गया. वहीं मैच कैंसिल हो जाने के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Kane Williamson) ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Kane Williamson
IND Vs NZ 2022: Kane Williamson

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन बारिश की वजह से इस मैच में कई बार रूकावटे आईं. मैच दोबारा शुरू होने पर 29-29 ओवरों का कर दिया, लेकिन मौसम ने कसम खा रखी थी वह किसी भी कीमत पर यह मैच पूरा नहीं होना देगा. बारिश के लंबे इंतजार के बाद अंपायर ने कड़ा फैसला लेते हुए इस मैच रद्द कर दिया वहीं. इस मैच के बाद केन ने खराब मौसम पर अपनी राय रखते हुए कहा

''बारिश से मैच रद्द होना बेहद निराशाजनक है और मौसम हमारा पीछा कर रहा है. ऐसा लग रहा है कि हम जहां जा रहे हैं बारिश वहां पहुंच जा रही है. लेकिन मैच कराने के लिए हमने अच्छा प्रयास किया. पहले वनडे में टीम का बढ़िया प्रदर्शन रहा था. लेथम ने शानदार पारी खेली थी. अब क्राइस्टचर्च का इंतज़ार है."

विलियमसन ने टिम साउदी और लेथम की तारीफ

new zealand national cricket team-T20 WC 2022 Squad

न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. विलियमसन और टॉम लेथम में मैच जिताऊ पारिया खेली थी. गेंदबाजी में भी टीम साउदी भी अच्छी यह में नजर आ रहे है. जिसके चलते कप्तान ने अपने टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा,

''हमने इस सीरीज में शानदार शुरूआत की है. दूसरा मैच रद्द होने जाने के बाद अब क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. रैंकिंग बस थोड़ी सी चलती है, लेकिन यह एक टीम के रूप में आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत की पहचान बनाती है.

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आगे कहा,

लेकिन आप कोशिश करते हैं और उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं. टॉम लेथम अच्छा खेल रहे हैं. सभी प्रारूपों में हमारे पास अद्भुत खिलाड़ी हैं. टिम साउदी मैदान पर कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. वह अपने 150 विकेट के नजदीक है.''

आगे पढ़े: जल्द ही टूट जाएगा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड, वनडे डेब्यू में उमरान मलिक ने 153.1 kmph की गति से गेंद फेंक दिखाया ट्रेलर

Tagged:

New Zealand India kane williamson NZ vs IND 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.