Kane Williamson ने पाकिस्तान दौरे से पहले न्यूज़ीलैंड टीम को दिया बड़ा झटका, अचानक कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान

Published - 15 Dec 2022, 03:55 AM

Kane Williamson ने पाकिस्तान दौरे से पहले न्यूज़ीलैंड टीम को दिया बड़ा झटका, अचानक कप्तानी छोड़ने का...

गुरुवार यानी 15 दिसंबर को न्यूज़ीलैंड टीम के लिए चौंका देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। लंबे से समय से कीवी टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कप्तानी पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम बोर्ड ने फैंस को दी। तो चलिए जानते हैं कि अब केन कि जगह किस खिलाड़ी को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है और किस वजह से उन्हें ऐसा कदम उठाने का फैसला लिया?

Kane Williamson ने न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा

Kane Williamson

दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने गुरुवार को इस बात कि जानकारी देते हुए कहा कि केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही बोर्ड ने ये भी बताया कि उनकी जगह टेस्ट टीम की कमान अब अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी के हाथों में होगी। इसके अलावा अनियमित ओवरों के क्रिकेट के लिए उपकप्तान टॉम लाथम को बनाया गया है।

हालांकि लिमिटेड ओवर के क्रिकेट यानी टी20 और वनडे की कप्तानी केन ही करेंगे। केन टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला वर्कलोड कम करने के चलते लिया है। उन्होंने (Kane Williamson) मैनेजमेंट के साथ विचार-विमर्श करके ये कदम उठाया है। इसी के साथ बता दें कि साउदी न्यूज़ीलैंड के 31वें टेस्ट कप्तान बने हैं।

पाकिस्तान दौरे के लिए ब्लैक कैप्स ने किया टीम का ऐलान

tim southee

इसी के साथ बता दें कि न्यूज़ीलैंड को इसी महीने पाकिस्तान दौरे के लिए जाना है। इस दौरे पर कीवी टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं, न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट का ऐलान कर दिया है। इस टेस्ट सीरीज के लिए ईश सोढ़ी की पूरे चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने नवंबर 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके अलावा इस सीरीज टीम की कप्तानी टिम साउदी करेंगे, जबकि उप-कप्तान टॉम लाथम रहेंगे।

पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड टेस्ट टीम: टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम (उप-कप्तान), डेरेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, इश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग।

Tagged:

kane williamson Kane Williamson 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.