CPL 2019: जेपी डुमिनी ने रचा इतिहास, मात्र 20 गेंदों में बना डाले नाबाद 65 रन
Published - 28 Sep 2019, 04:10 AM

Table of Contents
कैरेबियन प्रीमियर लीग अपने दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है। बारबाडोस ट्राइडेंट्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच गुरुवार को खेला गया 23वां मैच बेहद दिलचस्प रहा। इसमें साउथ अफ्रीका के जेपी डुमिनी जो बारबाडोस की टीम का हिस्सा हैं उन्होंने महज 15 गेंदों पर अर्धशतक जडकर इतिहास रचते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
जेपी डुमिनी ने खेली तूफानी पारी
साउथ अफ्रीका के जेपी डुमिनी सीपीएल में बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम से खेल रहे हैं। उन्होंने नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए महज 15 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ टीम को जीत तो दिलाई ही साथ ही साथ सीपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 4 चौके जडे। इसी के साथ त्रिनबैगो को 63 रन के बड़े अंतर से हराते हुए लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है।
सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी
जेपी डुमिनी ने 15 गेंदों में अर्धशतक और 20 गेंदों पर 65 रन की पारी खेलकर सभी को अपनी बल्लेबाजी का मुरीद बना दिया है। जेपी डुमिनी टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल, भारत के यूसुफ पठान और वेस्टइंडीज के सुनील नरेन के नाम भी 15 गेंदों पर अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है। डुमिनी इस लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे फरहान बेहरदीन हैं उन्होंने महज 14 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।
आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी 20 मैच में मात्र 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस के बल्लेबाजों ने शुरूआत में ही धाक जमा ली और त्रिनबैगो के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। जॉनसन चार्लेस 58, जॉनथन कार्टर 51 और जेपी डुमिनी ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद टीम ने 5 विकेट के नुक्सान पर 192 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी त्रिनबैगो के बल्लाबाज 129 पर ही ऑल आउट हो गए और बारबाडोस ने 63 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली।
Tagged:
जेपी डुमिनी सीपीएल