'मेरा टेस्ट करियर जल्द खत्म हो सकता है', जानिए जोस बटलर ने क्यों किया ये दावा?

Published - 02 Jul 2022, 05:03 PM

'मेरा टेस्ट करियर जल्द खत्म हो सकता है', जानिए जोस बटलर ने क्यों किया ये दावा?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने टेस्ट करियर के अंत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. बटलर को हाल ही में वनडे और टी20 फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया है. क्योंकि, इयोन मोर्गन ने खराब फॉर्म और इंजरी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. जिसके बाद बटलर को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई.

'टेस्ट में मेरा करियर खत्म हो सकता है'

Jos Buttler

जोस बटलर (Jos Buttler) वनडे और टी20 क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. मोर्गन के संन्यास के बाद बटलर को वनडे और टी20 की कप्तानी सौंप दी गई है. हालांकि, उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी करने की इच्छा जताई है. उसके लिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बटलर ने कप्तान बनने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,

'निश्चित रूप से सफेद गेंद वाली टीम का कप्तान होना मेरी पहली प्राथमिकता है. मैं बहुत केंद्रित हूं और आगे आने वाली चुनौती के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक बड़ी चुनौती होने जा रही है और इस पर मुझे पूरे समय ध्यान देने की जरूरत है. टेस्ट के बारे में बात करना एक ऐसा प्रश्न हो है, जिसका उत्तर तब तक नहीं दिया जाना चाहिए जब तक कि मैं चयन के लिए उपलब्ध न हूं, जो कि ऐसा नहीं है.'

इंग्लैंड की टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं बटलर

Joss Buttler - Fastest 150 ODI

इंग्लिश टीम के लिए जोस बटलर ने एक से बढ़कर एक शानदार पारियां खेली हैं. वह इंग्लैंड टीम का अहम हिस्सा हैं. कप्तान बनाए जाने के बाद बटलर की जिम्मेदारियों का दायरा और बढ़ गया है. क्योंकि, इस साल उनके नेतृत्व में इंग्लैंड को टी20 विश्व कप खेलना है.

बटलर के अनुसार, उन्होंने साल 2015 के बाद उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दायरे को समेटते हुए अपना ध्यान सफेद गेंद की तरफ कर दिया. विश्व कप विजेता बटलर ने आईपीएल 2022 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 800 से ज्यादा रन बनाए थे. जिसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप के खिताब से भी नवाजा गया था.

जोस बटलर सीमित ओवरों के शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने वनड़े क्रिकेट में भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 10 शतकों की मदद से 4120 रन अपने खाते में जोड़े हैं. वहीं, अगर बटलर के टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो, उन्होंने 57 मैचों में केवल 2 ही शतक बनाए हैं.

माइकल वॉन चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट में करें वापसी

इंग्लैंड में ज्यादा टेस्ट मैच को महत्व दिया जाता है. जबकि जोस बटलर (Jos Buttler) टेस्ट में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज के दौरान खेला था. जिसमें उनके बल्ले से कई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा चाहते हैं कि वे सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें. क्योंकि, बटलर ने सीमित ओवरों के खेल में शानदार खेल दिखाया है.

Tagged:

jos buttler ENG vs IND 2022 July Jos Buttler latest news Jos Buttler latest statement
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.