ENG vs NZ kumar sangakkara shows ho to play swing ball watch-video

Kumar Sangakkara: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच एक अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है. इस श्रृंखला में पहले ही 2-0 से अंग्रेजी टीम आगे चल रही है और अगर तीसरी मैच भी जीत लेती है तो उसे क्लीन स्वीप करने से कोई नहीं बचा सकेगा. ऐसे में इस कलंक से मेहमान टीम बचना चाहती है को उसे इस मुकाबले पर जीत दर्ज करनी होगी.

इस पूरी टेस्ट सीरीज में देखा जाए तो तेज गेंदबाजों का जबरद्सत प्रदर्शन रहा है और उन्हें सफलता भी हासिल हुई है. खासकर ट्रेंट बोल्ट ने अपनी स्विंग का अलग ही मुजायरा पेश किया तो नासिर ने संगकारा (Kumar Sangakkara) को बोल्ट के स्विंग खेलने का न्योता दिया.

संगकारा ने दिलाई पुराने दिनों की याद

 Sangakkara masterclass on how to face swing

दरअसल आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन नासिर हुसैन ये देखना चाहते थे कि श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ट्रेंट बोल्ट की स्विंग का सामना किस तरह करते हैं. इसलिए उन्होंने संगकारा को बॉलिंग मशीन के सामने खड़ा किया और फिर लंकाई क्रिकेट ने पुरानी यादों को ताजा तो किया ही साथ ही फैंस को ये दिखाया कि जब गेंद स्विंग हो रही हो तो उसे कैसे खेला जाता है?

नासिर के चैलेंज को Kumar Sangakkara ने किया पूरा

 kumar sangakkara shows ho to play swing ball

स्काई स्पोर्ट्स की ओर से हाल ही में साझा किए गए एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि संगकारा (Kumar Sangakkara) बॉलिंग मशीन की गति और स्विंग को आसानी से खेल रहे हैं. वहीं नासिर हुसैन बॉलिंग मशीन की स्पीड को बढ़ाने की बात भी करते हैं लेकिन, इसके बाद भी संगकारा आसानी से गेंद को खेल लेते हैं. उनके इस अंदाज को देखने के बाद एक बार फिर क्रिकेट फैन की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं.

किसी भी तेज गेंदबाज का सामना कर सकते हैं संगकारा

 kumar sangakkara Latest Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस तरह से संगकारा (Kumar Sangakkara) अपनी तकनीक और फुटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि यदि ट्रेंट बोल्ट या किसी और भी स्विंग गेंदबाज उन्हें गेंद डालता तो पूर्व क्रिकेटर को उनकी गेंद खेलने में दिक्कत नहीं होती.

उनकी ये मास्टरक्लास प्रतिभा हर युवा क्रिकेटर के लिए मददगार साबित हो सकती है. खासकर गति और स्विंग दोनों का किस तरह से एकसाथ इसका सामना कर सकते हैं ये जानने वालों के लिए भी ये वीडियो मदद कर सकती है.