T20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज़ को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला खिलाड़ी हुआ क्रिकेट से बैन

Published - 08 Oct 2022, 08:50 AM

West Indies Team Announce squad for t20 world cup 2022

John Campbell: वेस्टइंडीज़ के खिलाडी जॉन कैंपबेल काफी बुरी तरह से डोपिंग केस में फँस चुके है. जमेका के डोपिंग रोधी आयोग (JADCO) ने जॉन कैंपबेल पर चार साल के लिए क्रिकेट से बैन लगा दिया है. वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ पर यह प्रतिबंध डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए लगाया गया है. बीते शुक्रवार को 18 पेज के फैसले के साथ तीन सदस्यीय टीम ने डोपिंग टेस्ट के लिए सैंपल प्रस्तुत करने से बचने, इनकार करने या विफल रहने का आरोप लगाया है.

John Campbell को डोपिंग के चलते किया गया बैन

John Campbell

JADCO के अनुसार जॉन कैंपबेल (John Campbell) ने नियम 2.3 का उल्लंघन किया है. इस नियम उल्लंघन के चलते ही उनपर 4 साल का बैन लगाया गया है. फैसले में साफ़ तौर पर कहा,

'सबूत के आधार पर पैनल ने यह नहीं पाया कि एथलीट का डोपिंग रोधी उल्लंघन जानबूझकर नहीं किया गया था, इस मामले की परिस्थितियों में एथलीट 4 साल की अवधि के लिए अपात्र है.'

कैंपबेल पर इससे पहले JADCO द्वारा अप्रैल में किंग्स्टन में अपने घर पर रक्त का नमूना देने से इनकार करने का आरोप लगाया था. कैंपबेल पर यह बैन बीती 10 मई से लागू माना जायेगा.

वेस्टइंडीज़ के लिए बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड

कैंपबेल (John Campbell) ने वेस्टइंडीज के लिए 20 टेस्ट, 6 वनडे और 2 टी20 मैच खेले गए हैं. उनकी एक पारी को खासतौर पर याद किया जाता है. उन्होंने 2019 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ 179 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. कैंपबेल ने अपनी पारी में 15 चौके और 6 छक्के लगाए थे. उन्होंने शाई होप के साथ 365 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी. दोनों ने मिलकर वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

जॉन कैंपबेल का क्रिकेट करियर

जॉन कैंपबेल (John Campbell) ने वेस्टइंडीज़ के लिए तीनों फॉर्मेट खेले है. 20 टेस्ट मैचों में उन्होंने 3 अर्धशतकों के साथ 26.11 की औसत से 888 रन बनाये है. वनडे फोर्मेट में उन्होंने 6 मैचों की 5 पारियों में 49.60 की बेहतरीन औसत से 248 रन बनाये है जिसमें 1 शतक भी शामिल है. वेस्टइंडीज़ के लिए उन्होंने अभी तक सिर्फ 2 टी20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 11 रन बनाये है.

बता दें जमैका में पैदा हुए जॉन कैंपबेल (John Campbell) एक दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और एक ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं. वह एकदिवसीय श्रृंखला में, अपने आदर्श क्रिस गेल के साथ ओपनिंग कर चुके हैं. कैंपबेल 2010 और 2012 विश्व कप में विंडीज अंडर -19 टीमों के लिए खेल चुके है. वेस्टइंडीज़ के लिए उन्होंने साल 2019 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

Tagged:

Westindies Cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.