ENG vs IND: सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर आगे निकले जो रूट, किया बहुत बड़ा कारनामा

Published - 14 Aug 2021, 05:59 PM

ENG vs IND: 3 खिलाड़ी जो ओवल टेस्ट में भारतीय टीम के लिए होगें बहुत बड़ा खतरा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक कमाल की पारी खेली। खेल के तीसरे दिन पूरे वक्त जो रूट क्रीज पर डटे रहे, कोई भी भारतीय गेंदबाज उन्हें हिला नहीं सका। आखिर में भी दसवें विकेट के रूप में जेम्स एंडरसन आउट हुए और रूट 180 पर नाबाद रहे। इस दौरान रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर लिए और इसी के साथ उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है।

Joe Root ने पूरे किए 9 हजार रन

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान Joe Root का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया। रूट ने मैदान के हर एक कोने से रन बटोरे और उन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया के गेंदबाजों की बल्कि पूरी भारतीय टीम की नाक में दम करके रख दिया।

तीसरे दिन रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक लगाया और पारी में अपने 113 रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9,000 रन भी पूरे कर लिए। रूट सबसे तेज 9 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले विश्व के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

सचिन के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे

Joe Root ने (30 साल 227 दिनों) में 9 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने अपने 9 हजार रन (30 साल 253 दिनों) में पूरे किए थे। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि, सबसे तेज 9,000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (30 साल 159 दिन) के नाम पर दर्ज है। अब रूट इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

बैक टू बैक शतक लगा रहे हैं रूट

joe root

जो रूट ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 321 गेंदों पर नाबाद 180 रनों का पारी खेली। अपनी पारी में इंग्लिश कप्तान ने 18 चौके भी लगाए। भारत के खिलाफ 7वां और लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर चौथा शतक रहा। इस मुकाबले से पहले नॉटिंघम में भी उनके बल्ले से पहली पारी में 64 और दूसरी पारी में 109 रन देखने को मिले थे।

भारत और इंग्लैंड के बीच एस समय लॉर्ड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पहली पारी में मेजबान टीम 391 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई और टीम 27 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रही। इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था।

Tagged:

इंग्लैंड बनाम भारत टीम इंडिया सचिन तेंदुलकर जो रूट
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.