IPL 2023 Auction: ऑस्ट्रेलिया के तूफ़ानी गेंदबाज लगातार दूसरी बार हुए मालामाल, करोड़ों रुपये देकर MI ने बनाया जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार

Published - 23 Dec 2022, 11:14 AM

jhye richardson

आईपीएल (IPL 2023 Auction) के लिए मिनी ऑक्शन का कोच्चि में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें नीलामी के लिए सेट AF1 के सीरियल नंबर-22 पर बोली के लिए जैसी ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) का नाम आया तो कई फ्रेंचाइजियों ने खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई.

पिछले सीजन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रिचर्डसन को ₹14 करोड़ की बड़ी कीमत पर पंजाब किंग्स द्वारा खरीदा गया था, लेकिन साल 2022 में इंजरी की वजह से यह खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाए था. मगर आईपीएल 2023 के लिए झाय रिचर्डसन को मुंबई इंडियंस उनके बेस प्राइज 1.5 करोड़ पर ही खरीद लिया है.

Jhye Richardson को इस टीम ने खरीदा

jhaye Richardson
jhaye Richardson

दरअसल 26 साल के झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) ने दूसरी बार आईपीएल में अपना नाम नीलामी के लिए दिया है, और पहली ही बार में पंजाब ने काफी मोटी फीस दी थी. लेकिन साधारण प्रदर्शन के चलते पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल नीलामी 2022 से पहले रिलीज़ कर दिया. लेकिन अब टीम नई मुंबई इंडियंल के साथ खेलते हुए नदर आएंगे. इंडियंस उनके बेस प्राइज 1.5 करोड़ पर ही खरीद लिया.

झाय रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीनों फॉर्मेट के मैच खेले हैं. उन्हें टेस्ट प्रारूप में 3 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है, जिसमें 2.41 की इकॉनामी रेट से उन्होंने रन खर्च किए हैं. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी 15 वनडे मैच में खेलते हुए 5.27 की इकॉनामी रेट रन लुटाते हुए 27 विकेट अपने ना किए हैं.

मुंबई को मिला बुमराह का जोड़ी दार

jhye richardson

तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) दूसरी बार आईपीएल में कहर बरपाते हुए नजर आएंगे. क्योंकि साल 2021 में आईपीएल के अपने पहले सत्र में 3 मैच खेलते हुए मात्र 3 विकेट चटकाए थे और 10.64 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे. इसके बाद यूएई में खेले गए दूसरे लेग में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था.

एशेज सीरीज में चोटिल होने के चलते रिचर्डसन आईपीएल 2022 ऑक्शन में हिस्सा पाए. लेकिन रिचर्डसन बिग बैश लीग में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. वहीं उम्मीद है कि वह इस साल आईपीएल 2023 में कातिलाना गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाएंगे. झाय रिचर्डसन और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी बल्लेबाजों पर कह ढा सकती है.

बेस प्राइस 1.5 करोड़

मिलने वाली राशि – 1.5 करोड़

खरीदने वाली टीम – मुंबई इंडियंस

यह भी पढ़े: IPL 2023 Auction: राजस्थान रॉयल्स से निकाले गए हेनरिक क्लासेन की ऑक्शन में खुली किस्मत, इस टीम ने खेला करोड़ों का दांव

Tagged:

IPL 2023 Mini Auction 2023 Jhye Richardson IPL 2023 Auction
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.