"उन्होंने मुझे चुनौती दी है", रोहित शर्मा ने झूलन गोस्वामी को लेकर किया बड़ा खुलासा, लीजेंड का दिया सम्मान

Published - 18 Sep 2022, 12:49 PM

Rohit Sharma and Jhulan Goswami

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है. एशिया कप में मिली हार के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी टी20 विश्व कप 2022 पर हर हाल में कब्जा जमाने की पूरी कोशिश करेगी. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी वाली है.

इस सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरूआत करते हुए नजर आने वाले हैं. इस बात पर मोहर खुद शर्मा जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाई. वहीं उन्होंने इस बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी.

Rohit Sharma ने झुलन गोस्वामी की जमकर तारीफ

Rohit Sharma- Team India

भारतीय पुरूष क्रिकेट के बाद महिला क्रिकेट टीम ने विश्व भर में भारत का नाम रौशन किया है.महिला क्रिकेट को लोग कितना देखते हैं और प्रोत्साहित करते हैं, यह अलग बहस का विषय हो सकता है. मगर एक बात तय है कि अगर कोई भी क्रिकेट प्रेमी भारतीय महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी का खेल देखेगा तो उनका फैन हुए बिना नहीं रह पाएगा, क्योंकि उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों के होश उड़ाए है. लेकिन 24 सितंबर को वो इग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड में अपनी आखिरी मुकाबला खेलेगी. मगर उससे पहले हिटमैन रोहित शर्मा ने उनकी तारीफ करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

"झूलन गोस्वामी एक लेजेंड हैं, उन्होंने देश के लिए बहुत जुनून दिखाया है, यह देश के सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा और सीख है - उनकी इनस्विंगर्स ने मुझे एनसीए में भी चुनौती दी है."

"टीम इंडिया विजयी विदाई देना चाहेगी"

Jhulan Goswami equals world record most wickets in women world cup
Jhulan Goswami

भारतीय महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) महिला क्रिकेट खिलाड़ी में सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार है. 5 फीट 11 इंच लंबी झूलन वनडे क्रिकेट इतिहास में 250 विकेट पूरे कर इतिहास रचने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज हैं. बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है। इंग्लैंड की टीम में कप्तान हीदर नाइट सहित तीन अहम खिलाड़ी नहीं हैं.

इसके बावजूद भारत को टी20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में भारत की कोशिश वनडे सीरीज में जीत हासिल करने पर होगी, क्योंकि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को उनकी आखिरी सीरीज में विदाई जीत के साथ दी जा सके.

Tagged:

INDW vs ENGW 2022 Jhulan Goswami Rohit Sharma team india indian women cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.