आखिरी मैच में दिखे पुराने वाले जसप्रीत बुमराह, DC के बल्लेबाजों ने तो टेक दिए घुटने

Published - 21 May 2022, 05:16 PM

david warner prithvi shaw mitchell marsh jasprit bumrah play offs

Jasprit bumrah: आईपीएल 2022 का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े मैदान पर जारी है. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी की बदौलत विरोधी टीम को छकाया और कमाल का प्रदर्शन किया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने ताबड़तोड़ आगाज किया और पावरप्ले में ही दिल्ली कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों को डगआउट की ओर चलता किया. इस दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) की बाउंसर गेंद चर्चा में रही.

MI के गेंदबाजों के आगे बल्ले से जूझते हुए दिखाई दिए डीसी के बल्लेबाज

 Jasprit bumrah Aginst DC in 68 IPL 2022

मुंबई के गेंदबाजों के आगे डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श रन बनाने के लिए बेबस दिखाई दिए. वहीं आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने जस्सी के आगे घुटने टेक दिए. जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने उन्हें अपनी शानदार बाउंसर की दम पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 6 ओवर में 3 अहम विकेट गंवाकर सिर्फ 37 रन बनाए.

डेनियल सैम्स ने की शुरुआत, जसप्रीत बुमराह ने लूटी महफिल

 jasprit bumrah

दिल्ली कैपिटल्स के एक छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जा रहा. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर डेनियल सैम्स ने पहले डेविड वॉर्नर को सस्ते में चलता किया. उनके इस स्पेल में चौथे-पांचवे स्टंप की गेंद को प्वाइंट की दिशा में मारने की कोशिश में डेविड वॉर्नर गेंद थर्डमैन की दिशा में बुमराह के हाथों में मार बैठे. महज 6 गेंदों पर सिर्फ 5 रन की पारी खेलकर डेविड आउट हो गए.

तीसरे ओवर में विकेट गंवाने वाली दिल्ली कैपिटल्स को चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने भी झटका दिया. उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद पर प्रॉपर टेस्ट लेंथ पर इन फॉर्म मिशेल मार्श को अपने जाल में फंसाया. बाहर जा रही गेंद को छेड़ने के प्रयास में गेंद मार्श के बैट का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों में पहुंची. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बिना गलती के शानदार कैच कैरी किया और मार्श गोल्डन डक पर आउट हुए.

जस्सी की बाउंसर में फंसे शॉ

 prithvi shaw and marsh jasprit bumrah

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा बड़ा झटका पृथ्वी शॉ के तौर पर 6ठें ओवर में लगा जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने शॉ को सेटअप करके पवेलियन का रास्ता दिखाया. पहली तीन गेंद गुड लेथ पर डालकर बुमराह ने शॉ को बांध कर रखा. चौथी गेंद उन्होंने बाउंसर डाली और गेंद शॉ के ग्लब्स पर लगकर हवा में उछली. इसी का फायदा उठाते हुए विकेटकीपर ईशान किशन ने लाजवाब कैच पकड़ा और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाने में मदद की.

निर्धारित 20 ओवर में कैपिटल्स 7 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. वहीं अब जीत के लिए एमआई को 160 रन चाहिए. बता दें कि प्लेऑफ की रेस में जगह पक्की करने के लिए आज डीसी को ये मैच जीतना होगा.

Tagged:

IPL 2022 jasprit bumrah MI vs DC 69 IPL 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.