मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में विश्व के बेस्ट गेंदबाज हैं। जिस टीम में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी हो उस टीम को हरा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। अपनी गेंदों से विश्व क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाने वाले जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अव्वल दर्जे के गेंदबाज हैं।
जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर बेहद घातक है और गेंदबाजी में उनके वेरीऐशन को समझना बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिर दर्द बन जाता है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल सफर की शुरुआत की थी। अबतक बुमराह आईपीएल में 106 मैचों में 130 विकेट ले चुके हैं।
रन प्रति ओवर की कसौटी में भी जसप्रीत बुमराह खरे उतरते हैं, क्योंकि वे सिर्फ 7.41 के इकॉनोमी रेट से रन खर्च करते हैं। लेकिन, इस बीच 3 बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने बुमराह के खिलाफ आईपीएल में 55 तक की औसत के साथ रन बनाए हैं। आइए आपको बताते हैं वो 3 बल्लेबाज कौन से है।
3. के. एल राहुल
आईपीएल में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में के. एल राहुल (KL Rahul) तीसरे पायदान पर काबिज है। राहुल आईपीएल में हर गेंदबाज की जमकर क्लास लगाने के लिए जाने जाते हैं। उनके प्रकोप से जसप्रीत बुमराह भी नहीं बच पाए हैं. बुमराह ने राहुल के खिलाफ अबतक आईपीएल में 84 गेंदे फेंकी है। जिसमें से उन्होंने सिर्फ 2 बार राहुल का विकेट लिया है।
के. एल राहुल ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ 10 पारियों में 55 की औसत से 111 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट 132 का रहा है। बुमराह के खिलाफ राहुल ने 10 चौके और 4 छक्के भी जड़े हैं। आईपीएल 2022 में के. एल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। एक बार फिर इन दोनों दिग्गजों के बीच मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।