पाकिस्तान में मिला जसप्रीत बुमराह का हमशकल, तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे दंग
Published - 13 Dec 2022, 12:50 PM

Jasprit Bumrah: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचल टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला गया. जिसमें अंग्रेज़ों ने एक बार फिर मेज़बानों को पटखनी दी और 26 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड सिर्फ यह मैच ही नहीं बल्कि 2-0 से यह सीरीज़ भी जीत गया.
वहीं दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टैंड्स में एक बच्चा ऐसा भी दिखा, जिसने सबको भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की याद दिला दी. वह बिल्कुल छोटा जस्सी लग रहा था. जिसके चलते अब बुमराह के बचपन के हमशकल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
पाकिस्तान में मिला Jasprit Bumrah के बचपन का हमशकल
आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेलेगए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम के स्टैंड्स में से एक बच्चे का फोटो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वायरल हो रही तस्वीर में एक बच्चा दिखाई दे रहा है. जोकि बिल्कुल भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का हमशकल लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि जस्सी बचपन में ऐसे ही दिखते होंगे. वहीं अब पाकिस्तान के इस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिय पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है.
https://twitter.com/azanahmad257/status/1601966172827750408?s=20&t=HGojrhhXbOv35SuMxqxRlg
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में चोटिल होने के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वह अपनी इंजरी के चलते एशिया कप और आईसीसी T20 वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भी भाग नहीं ले पाए थे. उम्मीद है कि बुमराह आगामी महीने में श्रीलंका के खिलाफ टीम में वापसी करेंगे.
कुछ ऐसा रहा मुल्तान टेस्ट मैच का हाल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 281 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 202 रन बनाए. वहीं मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड एक बार फिर 275 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
जिसके चलते पाकिस्तान को बेन स्टोक्स की टीम ने 355 रनों का लक्ष्य दिया. जिसको पाकिस्तान हासिल करने में 26 रनों से चूक गई. बाबर आज़म के नेतृत्व वाली पाकिस्तान 328 रन बना कर ही ढेर हो गई. बहरहाल, रावलपिंडी के बाद अब अंग्रेज़ों ने मुल्तान टेस्ट मैच भी अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़े: IPL 2023 के लिए BCCI ने भरी हुंकार, 405 खिलाड़ियों पर लगेगा दांव, यहां देखें पूरी लिस्ट
Tagged:
PAK vs ENG 2nd Test 2022 PAK vs ENG 2022 PAK vs ENG England Cricket Team Pakistan Cricket Team jasprit bumrah