भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर कई अटकलें सामने आ रही थीं. जिसे लेकर अब बीसीसीआई ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है. शनिवार को धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में उन्हें सिर पर चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा था. इसके बाद से ही तीसरे मैच में उनके खेलने पर संशय बना हुआ था और अब ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
तीसरे मैच में नहीं होंगे विकेटकीपर शामिल
दरअसल सीरीज पर 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया तीसरे और आखिरी मैच में कुछ बदलाव के साथ उतरेगी. इसमें सबसे बड़ा बदलाव ईशान किशन (Ishan Kishan) होंगे. उन्हें तीसरे टी-20 मैच से पहले ही बाहर होना पड़ा है. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दिया है. शाम 7 बजे तीसरा मैच खेला जाना है. अब उनकी जगह आखिरी मैच में कौन उतरेगा इसे पर अभी बोर्ड ने अपना रूख साफ नहीं किया है.
इससे पहले भी टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ये भारतीय टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. टीम इंडिया के धाकड़ युवा सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर आखिरी मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे. उन्हें धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान सिर में गेंद लगी थी. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को आधिकारिक तौर पर ये ऐलान कर दिया है कि वो तीसरे टी-20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे.
NEWS – Ishan Kishan ruled out of 3rd T20I.
More details here – https://t.co/QVWZ4CFCv5 @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/CN1a2GVLQa
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
सलामी बल्लेबाज की चोट पर BCCI ने क्या कहा?
ईशान किशन (Ishan Kishan) को मैच के बाद स्कैन के लिए धर्मशाला के अस्पताल ले जाया गया था जहां से उन्हें रविवार सुबह छुट्टी डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि, तीसरे और आखिरी मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का खतरा उठाने के लिए टीम तैयार नहीं थी और इसलिए उन्हें इस मैच से बाहर कर दिया गया. बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए कहा,
“टीम के डॉक्टर के साथ उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका सीटी स्कैन कराया गया. स्कैन की रिपोर्ट सामान्य हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम कन्कशन के लक्षणों को देखते हुए निगरानी रखेगी. वो श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं.”
हालांकि उककी जगह टीम में केएल राहुल ले सकते हैं जिनकी वापसी हो चुकी है. लेकिन, इस पर अभी कुछ ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.