इन 5 खिलाड़ियों ने IPL में सबसे कम उम्र में जड़े हैं शतक, लिस्ट में मात्र एक विदेशी शामिल

Published - 13 Jul 2021, 05:01 PM

इन 5 खिलाड़ियों ने IPL में सबसे कम उम्र में जड़े हैं शतक, लिस्ट में मात्र एक विदेशी शामिल

IPL अपने पहले संस्करण से ही भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए अपना टैलेंट दिखाने का एक प्लेटफॉर्म बना हुआ हैं। बहुत सारे युवा भारतीय खिलाड़ियों है जिन्होंने आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस के दम पर भारतीय राष्ट्रीय टीम में भी जगह बनाई हैं उसके अलावा कई विदेशी युवा खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में अपने जलवे बिखेरे हैं।

आईपीएल टीमें हर साल नई युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह देती हैं और उसमें से बहुत से युवा खिलाड़ी है जिन्होंने टीमों द्वारा दिये गए मौकों को भुनाने में भी कामयाब रही हैं। जैसे की आप सबको पता है आईपीएल एक टी20 लीग है इसमें किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाने उतना आसान काम नहीं होता। फिर भी IPL के लास्ट 14 संस्करणों में बहुत से बल्लेबाजों ने शतक जड़े हैं।

अभी तक आईपीएल में 38 खिलाड़ी है जिन्होंने शतक जड़े है और इसमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो बहुत ही युवा हैं। आज हम इस सूची के जरिए आईपीएल में 5 सबसे युवा खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने शतक जड़े हैं।

आईपीएल में शतक लगाने वाले 5 सबसे युवा खिलाड़ी

5. क्विंटन डी कॉक- 23 साल और 122 दिन

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस सूची में पांचवा स्थान पर मौजूद हैं। क्विंटन डी कॉक ने दिल्ली टीम से खेलते हुए IPL 2016 में एक शतक जड़ा था जिस समय वो 23 वर्ष और 122 दिन के थे। क्विंटन डी कॉक ने 2016 IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी।

इस मैच में आरसीबी द्वारा दिल्ली की टीम को 192 रन का लक्ष्य दिया गया था। जिसका पीछा करने आयी दिल्ली की टीम से क्विंटन डी कॉक ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर आये और उन्होंने इस पारी में 15 चौके और 3 आसमानी छक्के के मदद से महज 51 गेंदों में 108 रन बनाए थे।

क्विंटन डी कॉक की शतक के मदद से दिल्ली की टीम ने आरसीबी द्वारा दिये गए लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया ।

4. संजू सैमसन : 22 साल 151 दिन

IPL में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वालों की सूची में चौथे स्थान पर भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन मौजूद हैं। संजू सैमसन ने आईपीएल में अपना पहला शतक 22 साल 151 दिन के थे तब बनाया था। उन्होंने ये उपलब्धि दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ IPL 2017 में हासिल की थी।

दिल्ली की टीम को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का अवसर मिला था। 1 विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन आये उसके बाद उन्होंने 63 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 103 रन बनाए। संजू सैमसन के शतक के मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 205-4 रन बना दिया।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने आई पुणे की टीम महज 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी और दिल्ली ने इस मुकाबले को 97 रन से जीत लिया। आपको बता दूँ मौजूदा आईपीएल में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं।

3. देवदत्त पडिक्कल - 20 वर्ष 289 दिन

आरसीबी युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। आपको बता दूँ देवदत्त पडिक्कल ने IPL में महज 20 साल 289 दिनों की उम्र में अपना पहला शतक लगाया। देवदत्त पडिक्कल ने ये शतक आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए जड़ा।

आपको बता दूँ इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों 177 रन बनाए थे। 178 रन का पीछे करने आरसीबी की तरफ से युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और भारतीय कप्तान विराट कोहली की सलामी जोड़ी आई।

देवदत्त पडिक्कल ने इस मैच में 52 गेंदों में नाबाद 102 रन की पारी खेलते हुए अपने टीम को लक्ष्य हासिल करवा दिया। उन्होंने इस पारी में 11 चौके एवं 6 छक्के जड़े। वहीं दूसरी छोर से भी उन्हें विराट कोहली का बेहतरीन साथ मिला और आरसीबी ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया।

2. ऋषभ पंत : 20 साल 218 दिन

IPL में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद हैं। उन्होंने 20 साल 218 दिन के उम्र में आईपीएल में शतक जड़ा था। उन्होंने ये उपलब्धि 2018 IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ मैच में हासिल की थी।

पहले बल्लेबाजी करने आयी दिल्ली टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसके बाद ऋषभ पंत ने आकर दिल्ली की टीम के लिए मात्र 63 गेंदों में 128 रन की आतिशी पारी खेली। जिसके मदद से दिल्ली की टीम ने अपने 20 ओवर में 187 रन बनाया।

188 रन का पीछा करने आई हैदराबाद की टीम ने लक्ष्य को आसानी से 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। हैदराबाद तरफ से शिखर धवन ने 92 रन की पारी खेली तो वहीं टीम के कप्तान केन विलियमसन ने 83 की पारी खेली थी। आपको बता दूं मौजूदा आईपीएल में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं।

1. मनीष पांडे : 19 वर्ष 259 दिन

IPL में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे के नाम दर्ज है। उसके साथ साथ मनीष पांडे IPL में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी थे। उन्होंने ये उपलब्धि 19 साल 259 दिन में हासिल की थी।

उन्होंने ये उपलब्धि रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए खेलते हुए हासिल की थी। साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ़ खेलते हुए मनीष पांडे ने 73 गेंदो पर 114 रन बनाए थे। उन्होंने इस पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के जड़े थे। मनीष पांडे के इस पारी के मदद से आरसीबी ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ़ 171 रन का लक्ष्य रखा।

171 रन का लक्ष्य का पीछा करने आई डेक्कन की टीम अपने 20 ओवरों में महज 158 रन ही बना पाई। जिसके चलते आरसीबी ने इस मैच को 12 रन से जीत लिया।

Tagged:

मनीष पांडे ipl देवदत्त पडिक्कल क्विंटन डी कॉक संजू सैमसन ऋषभ पंत
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.