आईपीएल की दो नई टीमों की कीमत का नेस वाडिया ने किया खुलासा, आप भी जानें

Published - 21 Oct 2021, 12:08 PM

IPL 2022

मौजूदा समय में यूएई के मैदानों पर IPL 2021 का दूसरा चरण रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। मगर इस सीजन के साथ-साथ सभी की नजरें 25 अक्टूबर पर टिकी हुई हैं, जब दो नई आईपीएल टीमें सामने आएंगी। अब इस बीच पंजाब किंग्स के मालिक नेस वाडिया ने खुलासा किया है कि दो नई आईपीएल टीमों के लिए दो हजार करोड़ रुपये का आधार मूल्य रखा जा सकता है, जिसमें बोली के दौरान 50 से 100 प्रतिशत का इजाफा होना चाहिए।

50-100 करोड़ रुपये हो सकती है बेस प्राइज

ipl
IPL 2022 में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इससे पहले फिलहाल 2 नई IPL टीमों की नीलामी को लेकर लगातार कुछ ना कुछ अपडेट सामने आती रहती है। अब पंजाब किंग्स के मालिक नेस वाडिया ने नई फ्रेंचाइजियों की कीमत को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने पीटीआई से कहा कि,

"फिलहाल न्यूनतम आधार मूल्य दो हजार करोड़ रुपये है, इसमें काफी अधिक इजाफा होगा। आईपीएल के अपने अनुभव और जानकारी के आधार पर बताऊं तो 2 हजार करोड़ सतर्कता बरतते हुए रखा गया आंकड़ा है और अगर इसमें न्यूनतम 50 से 100 प्रतिशत का भी इजाफा होता है, तो मुझे हैरानी नहीं होगी। मुझे कम से कम तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की उम्मीद है।"

मौजूदा टीमों की कीमत भी बढ़ेगी

पंजाब किंग्स के मालिक नेस वाडिया ने आगे बताया है कि नई टीमों के शामिल होने के साथ ही मौजूदा फ्रेंचाइजियों की कीमत में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि,

"सभी आईपीएल का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन कुछ ही लोग इसका हिस्सा बन सकते हैं। नई टीमों के शामिल होने से मौजूद टीमों को कोई चिंता नहीं है। यह अच्छा है कि दो नई टीमों को शामिल किया जा रहा है। आईपीएल शीर्ष टूर्नामेंट है और इसमें सीमित संख्या में टीमें हैं, दो नई फ्रेंचाइजी के शामिल होने से सभी फ्रेंचाइजी की कीमत में इजाफा होगा। 10 टीमों के होने से आईपीएल में विस्तार होगा।"

आईपीएल है बीसीसीआई के ताज का रत्न

IPL

दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग IPL है। इसमें भारत के अलावा तमाम देशों के बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने आते हैं। आईपीएल को क्रिकेट के त्यौहार के रूप में देखा जाता है। वाडिया ने आगे कहा कि

"आईपीएल बीसीसीआई के ताज का रत्न है और इसलिए इस रत्न की सही कीमत होनी चाहिए। सिर्फ दो नई टीम हो सकती है इसलिए स्वत: ही मौजूदा फ्रेंचाइजी की कीमत में भी इजाफा होगा। यह एक ऐसी तय संपत्ति है जिसकी कीमत में हर साल ना सिर्फ इजाफा होगा बल्कि निरंतर रूप से वार्षिक राजस्व भी मिलेगा। आपको पैसा मिल रहा है, प्रत्येक साल 250 से 300 करोड़ और संपत्ति की कीमत के इजाफे के अलावा यह पैसा सीधा आपकी जेब में आ रहा है।"

Tagged:

आईपीएल 2022 बीसीसीआई पंजाब किंग्स
Sonam Gupta

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play