3 खिलाड़ी जो हर आईपीएल में होते फ्लॉप, लेकिन दूसरी क्रिकेट लीग में जमकर बनाते हैं रन

Published - 20 Feb 2021, 06:21 PM

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल 2021 में खेलेंगे या नहीं? हुआ बड़ा खुलासा

दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग पर सभी क्रिकेट फैंस व क्रिकेटर्स की नजरें टिकी होती हैं। यदि इस फ्रेंचाइजी लीग में कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है, तो यकीनन उसके चर्चा पूरे विश्व क्रिकेट में होने लगते हैं।

आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी भी हिस्सा ले चुके हैं, जिन्हें पहले आईपीएल से फेम मिला और फिर उनकी राष्ट्रीय टीम में उन्हें खेलने का मौका मिला। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, इसके बाद से विश्व क्रिकेट में कई देशों में आईपीएल की तर्ज पर फ्रेंचाइजी लीग खेली जाने लगी।

क्रिकेट की दुनिया में कुछ खिलाड़ी ऐसे में हैं जो बाकी फ्रेंचाइजी लीग में तो अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन आईपीएल में वह पूरी तरह फ्लॉप साबित होते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं,जो दूसरी फ्रेंचाइजी लीग में हिट लेकिन आईपीएल में फ्लॉप रहे।

दूसरी फ्रेंचाइजी लीग में हिट रहे 3 खिलाड़ी आईपीएल में फ्लॉप

1-इविन लुइस

आईपीएल 2021

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेते हैं, जिसमें से एक नाम इविन लुइस का भी है। हालांकि 1 करोड़ की बेस प्राइज के साथ आईपीएल ऑक्शन में उतरे विस्फोटक बल्लेबाज को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड ही रह गए।

इसका सबसे बड़ा कारण है उनका आईपीएल में फ्लॉप प्रदर्शन। इविन लुईस आईपीएल के अलावा, कैरेबियन प्रीमियर लीग, अबु धाबी टी10 फ्रेंचाइची लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुके हैं। जहां, वह अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं।

जहां, वह काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। हाल ही में उन्होंने अबु धाबी टी10 लीग में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। मगर लुईस क जब 2018 में मुंबई ने खरीदकर टीम में शामिल किया, तो उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में तो 138.40 की स्ट्राइक रेट से 382 रन बनाए, लेकिन फिर 2019 में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे और मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया।

2- जेसन रॉय

आईपीएल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जो दूसरी फ्रेंचाइजी लीग में हिट रहते हैं, लेकिन आईपीएल में ना जाने कैसे मगर आउट ऑफ फॉर्म नजर आते हैं। दरअसल, जेसन रॉय आईपीएल के अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, मजांसी सुपर लीग के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।

इन सभी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वह अच्छी लय में नजर आए। हाल ही में उन्होंने बिग बैश लीग में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। बल्लेबाज ने 12 मैचों में 27 के औसत से 355 रन बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें आईपीएल 2021 के ऑक्शन में खरीददार नहीं मिल सका, क्योंकि उनका प्रदर्शन आईपीएल में निराशाजनक रहा है।

2017 में गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए रॉय 3 मैच में 59 रन बना पाए थे, तो वहीं 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ( दिल्ली कैपिटल्स ) के लिए 5 मैचों में 120 रन बना सके।

3- एलेक्स हेल्स

आईपीएल 2021

इस लिस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का नाम शामिल होना लाजमी है। दरअसल, ये खिलाड़ी भी कुछ वैसा ही है जिनका बल्ला आईपीएल को छोड़कर बाकी फ्रेंचाइजी लीग में जमकर चलता है।

बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं, जहां वह अपने बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हैं। हाल ही में खत्म हुए बिग बैश लीग के सीजन में तो हेल्स सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग बल्लेबाजी भी की।

मगर वहीं यदि आप हेल्स के आईपीएल आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 6 मैचों में सिर्फ 148 रन ही बनाए थे। आईपीएल में उनका खराब रिकॉर्ड ही वह कारण था, जिसके चलते आईपीएल 2021 के ऑक्शन में एलेक्स हेल्स को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई वरना वह जिस लय में बिग बैश लीग में रन बनाकर आए थे, उनपर करोड़ों की बोली लग सकती थी।

Tagged:

एलेक्स हेल्स आईपीएल जेसन रॉय इविन लुईस
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.