आईपीएल के सिर्फ एक ओवर ने बदल दिया पूरा करियर, अब गेंदबाज बन गए भरोसेमंद खिलाड़ी

Published - 20 May 2021, 02:53 PM

IND vs ENG: तीसरे T20I मैच में ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, होंगे बड़े बदलाव

वर्तमान में IPL टीम राजस्थान रॉयल्स के मुख्य खिलाड़ियों में से एक राहुल तेवतिया का आज जन्मदिन है. जी हां कुछ दिन पहले पानी की बोतल से प्यार का इजहार करने वाले बर्थडे बॉय तेवतिया 2014 से आईपीएल का हिस्सा हैं. क्रिकेट में किस तरह से सिर्फ एक ओवर किसी भी खिलाड़ी को ख्याति दिला सकता है यह आप राहुल तेवतिया को देखकर समझ सकते हैं. जी हां जिस खिलाड़ी को इतने साल तक ज्यादा तवज्जो नहीं दी जा रही थी वो अचानक से टीम के महत्वपूर्ण आलराउंडर के रूप में पहचाना जाने लगा.

IPL के पिछले सत्र में लगाया था अर्धशतक

राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया ने IPL के पिछले सीजन में 14 मैचों में बल्लेबाजी की थी. जिसमें एक अर्धशतक के साथ ही उनके नाम 255 रन दर्ज हो गए. उनका सर्वोच्च स्कोर 53 रन है जो इसी सीजन में बने थे. आपको बता दें कि तेवतिया ने 2014 से 2019 तक पांच सीजन में जीतने रन नहीं बनाए थे. उससे कहीं ज्यादा उन्होंने 2020 के सत्र में ही बना दिए. आईपीएल के 13 संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में पंजाब के दिए 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान की हालत खराब थी.

उसे 3 ओवर में 51 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर थे आलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया. तेवतिया ने यहीं से टीम की वापसी करवाते हुए पंजाब के तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल के एक ओवर में लगातार चार के साथ ही कुल पांच छक्के जड़ दिए थे. राहुल ने इस मैच में 31 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. बस इसी एक ओवर ने उन्हें शिखर पर पहुंचा दिया.

जब राहुल तेवतिया ने किया बोतल से प्यार का इजहार

IPL टीम राजस्थान के लिए गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले राहुल तेवतिया ने हाल में एक पानी की बोतल से ही प्यार का इजहार कर दिया. दरअसल हुआ यूं कि राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप खिलाड़ियों को इस तरह की मस्ती करते देख सकते हैं.

दरअसल, टेबल पर बैठे सभी प्लेयर एक तकिया को एक-दूसरे को पास करते हैं. इसी दौरान तकिया राहुल तेवतिया के पास पहुंचता है, तो उन्हें एक फनी टास्क मिलता है. तेवतिया को बोतल को प्रपोज करना होता है. वे एक छोटी सी पानी की बोतल को उठाकर कहते कि तुम बहुत खूबसूरत हो. फिर किस करते हैं और I Love You कहते हुए बोतल को शादी के लिए प्रपोज करते हैं.

Tagged:

राहुल तेवतिया राजस्थान रॉयल्स
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.