Umran Malik GT vs SRH IPL 2022
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल भारतीय युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अमूल्य अवसर मिलता है। दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग में इंडियन टैलेंट को देखकर दुनिया दंग रह जाती है। हर सीजन में क्रिकेट के इस महा कुम्भ से टीम इंडिया को भविष्य से सुपरस्टार मिलते हैं। लीग के 15वें सीजन में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है।

खासकर भारतीय अनकैप्ड तेज गेंदबाजों ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। कभी एक तेज गेंदबाज को तरसने वाली टीम इंडिया के यंगिस्तान में पेसरो की भरमार है। जिसकी झलक आईपीएल 2022 में भी देखी जा रही है। आइए इस लेख के जरिए आपको बताते है कि आईपीएल 2022 में जलवा बिखेरने वाले कौने से 5 तेज गेंदबाज भविष्य में भारत की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

1. मुकेश चौधरी

Never thought I'd play cricket' - Mukesh Choudhary goes down memory lane after match-winning performance against MI

25 वर्षीय मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) IPL 2022  में चेन्नई सुपर किंग्स की तेज गेंदबाजी क्रम की अगुवाई कर रहे हैं। इस साल चेन्नई के लिए मुकेश पारी का पहला ओवर डालते हुए नजर आ रहे हैं। इसकी वजह ये है कि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को शुरुआती ओवर में नई गेंद से स्विंग कराने की क्षमता रखते हुए विकेट चटकाते हैं।

मुकेश चौधरी ने IPL 2022  मे 7 मैच खेलते हुए 7 विकेट अपने नाम किए हैं। अभी तक इस साल उनका सबसे यादगार स्पेल मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया था। जहां उन्होंने 1 ही ओवर में रोहित शर्मा और ईशान किशन को आउट कर टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। इसके बाद सभी मुकेश चौधरी की गेंदबाजी के कायल हो गए हैं।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse