भारतीय क्रिकेट के सारे प्रशंसक आईपीएल 2021 का UAE लेग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो इस साल सितम्बर महीनें में होना वाला हैं। वहीं इस दौरान सभी टीमों की नजर IPL 2022 में होने वाली मेगा ऑक्शन पर भी टीकी है जो अगले साल जनवरी और फरवरी की महीने में हो सकती हैं। आपको बता दे अगले साल आईपीएल में और 2 नई टीम जुड़ने वाली है।
इस मेगा ऑक्शन से पहले सभी पुराने 8 टीमों के पास अपने 4 प्लेयर रिटेन करना का विकल्प होगा। इस 4 प्लेयरों में आप ज्यादा से ज्यादा 2 विदेशी खिलाडी़ ही ले सकते हैं। अगर कोई टीम चाहे तो 4 से कम प्लेयर भी रिटेन कर सकती हैं।
आज हम राजस्थान रॉयल द्वारा किन 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता हैं उसके बारे में बात करने वाले है। आपको बता दूँ पिछले कुछ सालों से आईपीएल में राजस्थान रॉयल का प्रदर्शन उतना अच्छा नही रहा हैं। उनके टीम में कई सारे अच्छे अंतरराष्ट्रीय प्लेयरों की मौजूदगी के बावजूद भी वह कुछ सालों से प्लेऑफ के लिए ˈक्वॉलिफ़ाइ नहीं कर पाए है। इसलिए उनके सामने इस मेगा ऑक्शन में एक अच्छी टीम बनानी की चुनौती रहने वाली है। आइए देखते हैं कौन से ऐसे 4 प्लेयर है जो राजस्थान रॉयल अभी की टीम से रिटेन कर सकती हैं।
4 खिलाडी़ जिन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम IPL 2022 में कर सकती हैं रिटेन
1. संजू सैमसन
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स द्वारा IPL 2022 के आगे रिटेन किया जा सकते वाले प्लेयरों की सूची में सबसे पहले स्थान पर हैं। आपको बता दे भारत के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल को इस साल लीड किया हैं। बतौर कप्तानी उन्होंने कितना अच्छा किया कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि उन्हें अपने 2 सबसे सर्वश्रेष्ठ प्लेयर के बिना खेलना पड़ा था पहला हाफ।
बतौर बल्लेबाज उन्होंने इस साल आईपीएल में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने इस साल 7 मैचों में 46 के बेहतरीन औसत के साथ 277 रन बनाए है जिसमें एक शतक भी शामिल हैं। आईपीएल में बतौर बल्लेबाज पिछले कुछ सीजन में भी उनका परफॉर्मेंस काफ़ी अच्छा रहा हैं।
राजस्थान रॉयल्स के लिए भारतीय प्लेयरों की सूची में रिटेन के लिए सबसे अच्छा विकल्प संजू सैमसन ही है इसलिए वह इन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी।