CSK और RCB के मैच से पहले हुआ खिलाड़ियों का री-यूनियन, अपने पुराने साथियों से मिलकर चहक उठे फाफ

Published - 12 Apr 2022, 11:47 AM

IPL

IPL 2022 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 12 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस और सीएसके की तरफ से रवींद्र जडेजा आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले से पहले फ्रैंचाइजी ने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है.

IPL 2022: पुराने साथियों से मिले फॉफ डु प्लेसिस

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें CSK के पूर्व सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस अपनी खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जाता सकता है कि फाफ डु प्लेसिस की टीम भले बदल गई हो. लेकिन, उनका चेन्नई की टीम से अटूट रिश्ता है. जिसे भुलाए नहीं भुलाया जा सकता.

इस वीडियो की शुरूआत आरसीबी के पूर्व कप्तान से होती है. जो CSK के नए कप्तान रवींद्र जडेजा से गले मिलते हैं. उसके बाद आरसीबी के मौजूदा कप्तान दौड़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के पास जा कर गले लगते हैं और वो उनकी पीठ थपथपाते हैं. इस खूबसूरत नजारे ने मैच से पहले फैंस का दिल जीत लिया. दोनों टीमों के फैंस इस वीडियो को खूब पंसद कर रहे हैं.

IPL 2022: कौन पड़ेगा किस पर भारी ?

csk vs rcb

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉलय चैलैंजर्स बैंगलोर के बीच 12 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाए. इस मुकाबले में आरसीबी का पलड़ा भारी लग रहा है. क्योंकि, फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन अभी तक 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. जबकि चेन्नई IPL 2022 के सीजन में अभी भी पहली जीत का इंतजार है. सीएसके अपने शुरुआती चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

दोनों टीमों के बीच अभी तक 28 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें CSK की टीम तो 18 मैचों में जीत मिली. जबकि RCB की टीम सिर्फ 10 मुकाबले ही जीतने में सफल रही. 12 अप्रैल को होने मुकाबले यह देखना दिलचस्प होगी कि कौन सी टीम, किस पर भारी पड़ेगी. वैसे इस मुकाबले में करीबी लड़ाई देखने को मिल सकती है.

Tagged:

IPL 20222 IPL 202 CSK vs RCB 2022 CSK vs RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.