IPL 2022: इन 5 बल्लेबाजों ने 20वें ओवर में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के, लिस्ट में 4 भारतीय हैं शामिल

Published - 24 Mar 2022, 08:14 AM

IPL 2022: इन 5 बल्लेबाजों ने 20वें ओवर में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के, लिस्ट में 4 भारतीय हैं शामिल

IPL 2022, 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. दो दिन के बाद मैदान में फिर से चौंके-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी. आईपीएल में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है, क्योंकि मैदान में दर्शक चौंके-छक्कों का आंनद लेने आते है. क्रिकेट में टी-20 फॉर्मेट आने के बाद बल्लेबाजी की परिभाषा ही बदल गई. आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट ने कई खिलाड़ियों को अपने स्किल को दिखाने का मौका दिया है. जहां खिलाड़ी अपनी धमाकेदार प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर राज करते हैं.

वैसे तो क्रिकेट में बैटिंग करने का अंदाज हर बल्लेबाज का अलग होता है. इस बात में को दोहराय नहीं है. आज हम अपने इस आर्टिकल में ये बताने की कोशिश करेंगे कि आईपीएल के इतिहास में अंतिम ओवर में किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.IPL 2022: इन 5 बल्लेबाजों ने 20वें ओवर में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के, लिस्ट में 4 भारतीय हैं शामिल

क्योंकि मैच के आखिरी ओवर पर हर किसी की निगाहें टिकी होती हैं और वो लास्ट ओवर में चौंके-छक्के पसंद करते हैं. ये हैं वो पांच खिलाड़ी, जिन्होंने लास्ट ओवर में सबसे अधिक छक्के लगाने का कारनामा अपने नाम किया.

1. महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है. धोनी ने आईपीएल के अंतिम ओवर में सबसे अधिक छक्के लगाने क रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मैच का 20 वां ओवर काफी अहम होता है, क्योंकि यही ओवर किसी भी टीम की जीत और हार का फैसला करता है.

धोनी IPL के 20वें ओवर में 50 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. धोनी ने अपना 50वां छक्का आईपीएल 2021 में हैदराबाद के खिलाफ जड़ा था. धोनी ने आईपीएल में 220 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने अब तक 219 छक्के अपने नाम किए हैं.

2. कीरोन पोलार्ड

Kieron Pollard

मुंबई टीम के स्टार बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की टीम के लिए ऐसे वक्त पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, जहां कम गेंदों में अधिक रन चाहिए. कीरोन पोलार्ड लंबे-लंबे छ्क्के लगानेमें माहिर है. इसी काम के लिए पोलार्ड को जाना जाता है.

वहीं अगर कीरोन पोलार्ड की बात करें तो इन्होंने IPL के इतिहास में आखिरी ओवर में 30 छक्‍के लगाने का कारनामा अपने नाम किया है. पोलार्ड ने आईपीएल में अब 178 मैच खेले है. जिसमें 214 छक्के लगा चुके हैं. इस साल फिर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) अपने बल्ले से लंबे-लंबे छक्के जड़ते हुए नजर आएंगे.

3. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) IPL के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते है. रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई की टीम को एक बार नहीं बल्कि पांच बार चैंपियन बनाया है.
रोहित टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. जब रोहित मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक रवैया अपनाते हैं, तो गेंदबाज भी इनसे पंगा लेने से कतराते हैं. बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल के 20वें यानि आखिरी ओवर में 23 छक्के लगा चुके हैं. रोहित ने आईपीएल में 213 मैच खेले हैं, जिसमें 227 छक्के लगाए हैं.

4. हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya

धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम भला इस सूची में कैसे पीछे रह सकता है. हार्दिक पांड्या को एक बेहतर फिनिशर के रूप में जाना जाता है. इन्होंने अपनी धमदार बल्लेबाजी के चलते आईपीएल में कई मैच जिताए हैं. IPL के 20वें ओवर में खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने 24 छक्के लगाए है. हार्दिक पांड्या ने अब तक आईपीएल में कुल 92 मैच खेले हैं.

जिसमें 98 छक्के अपने नाम किये. पिछले कुछ महीनों से फिटनेस के चलते टीम इंडिया से भी बाहर रहना पड़ा. लेकिन राहत की बात यह कि उन्होंने Yo Yo टेस्ट पास कर लिया था. जिसके बाद अपनी गुजरात की टीम से जुड़ गये हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में पहली बार हार्दिक पांड्या नई टीम गुजरात लायंस के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

5. रवीन्द्र जडेजा

Ravindra Jadeja

चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं. रवींद्र जडेजा को ज्यातर आखिरी के कुछ ओवरों में ही बल्लेबाजी करने को मिलती है. जहां उनका रोल केवल बड़ी हिट लगाकर टीम को रन बनाकर देने का होता है.

जिसमें रवींद्र जडेजा काफी हद तक सफल भी रहे हैं. जडेजा ने आईपीएल के 20वें ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 22 छक्के अपने लगाए हैं. रवींद्र जडेजा शानदार फार्म में हैं. हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 175 रन शानदार पारी. इनकी इस फार्म का चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2022 में फायदा मिल सकता है.

Tagged:

IPL 2022 ravindra jadeja hardik pandya MS Dhoni Rohit Sharma Kieron pollard
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.