ये 3 खिलाड़ी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं बारी आने का इंतजार, अभी तक नहीं मिला IPL 2022 में एक भी मौका

Published - 25 Apr 2022, 05:38 PM

IPL 2022

IPL 2022 का 15वां सीजन भारत में खेला जा रहा है. आधा टूर्नामेंट निकल चुका है. इन सभी मैचों में भरपूर रोमांच देखने को मिला है. इस सीजन में 10 टीमें आईपीएल का खिताब जीतने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. हालांकि, इस सीजन में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. चैंपियन टीमें मैच जीतने के लिए संघर्ष कर रही हैं.

चेन्नई और मुंबई की टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. उसके बावजूद भी अंक तालिका में बुरा हाल है. जबकि इस सीजन की नई टीम गुजरात टाइटंस लीग के 7 में 6 मैच जीतकर पहले स्थान पर बरकरार है. वहीं इस सीजन में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं. जिन्हें अपने पहले मौके का अभी भी इंताजर है. जिन्होंने अभी तक IPL 2022 में एक भी मैच नहीं खेला है. आइये जानते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी?

1- यश धुल

Yash Dhull

भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले यश धुल (Yash Dhull) को IPL 2022 में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इस टूर्नामेंट में 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अभी तक इस खिलाड़ी को नहीं आजमाया गया है. यश धुल (Yash Dhull) इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा हैं.

यश धुल एक शानदार बल्लेबाज हैं वह अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल में तहलका मचा सकते हैं. क्योंकि उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने के बाद रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक ठोकने का कारनामा किया था. दिलचस्प बात यह होगी कि क्या इस खिलाड़ी को दिल्ली की तरफ से इस साल डेब्यू कराया जा सकता है या नहीं.

2. मोहम्मद नबी

Mohammad Nabi IPL Auction 2022

श्रेयस अय्यर की अगुवाई में अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का साधारण प्रदर्शन देखने को मिला है. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) कोलकाता का हिस्सा हैं. केकेआर का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है.आने वाले मैचों में प्लेइंग-11 में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.

जिसमें मोहम्मद नबी को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. क्योंकि यह खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों में जौहर दिखाने का माद्दा रखता है, वैसे अभी तक IPL 2022 में श्रेयस अय्यर ने नबी को प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया है. अगर मोहम्मद नबी के करियर पर नजर डाली जाए तो, उन्होंने अब तक 87 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 23 की औसत से 1517 रन बनाए हैं और 74 विकेट ले चुके हैं.

3. ग्लेन फिलिप्स

Glenn phillips- IPL Mega Auction 2022

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) को अभी तक IPL 2022 में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. जबकि ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने के लगभग सभी टी20 लीग में हिस्सा लिया है. टी20 में खेलने का काफी अनुभव रखते हैं.

जिसका फायदा हैदराबाद की टीम उठा सकती है. इस विकेटकीपर को सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. ग्लेन फिलिप्स को ओवरऑल 163 टी20 मैच खेले हैं. फिलिप्स ने इस दौरान 140.56 के स्ट्राइक रेट से कुल 4321 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं.

Tagged:

IPL 2022 kkr mohammad nabi captain yash dhull Glenn Phillips
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.