IPL 2022: दीपक चाहर की इंजरी के चलते इस खिलाड़ी की चमक सकती है किस्मत, धोनी तराशेंगे हुनर

Published - 02 Mar 2022, 02:12 PM

deepak chahar

IPL 2022 के शुरु होने से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के चलते आईपीएल के चलते आईपीएल के अधिकतर हिस्से से बाहर हो सकते हैं. दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये देकर खरीदा था. दीपक चाहर एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और गेंद-बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं.

हालांकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को बहुत बड़ा झटका लगा है. दीपक चाहर चोट के चलते आईपीएल के कई मैचों से बाहर हो सकते हैं. इस खिलाड़ी के बाहर होने के बाद टीम के कप्तान को एम एस धोनी को उनका विकल्प मिल गया. जिन्हें चाहर की जगह खिलाया जा सकता है.

क्या राजवर्धन हंगरगेक को मिलेगा मौका?

Rajvardhan Hangargekar

टीम इंडिया के पेस बॉलर दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के चलते चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. इस बात में कोई शक नहीं है. क्योंकि दीपक चाहर ने कई मैचों में साबित किया है कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये देकर टीम के साथ क्यों जोड़ा है. लेकिन कप्तान को एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इस खिलाड़ी का विकल्प खोज निकाला है. वो खिलाड़ी राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) हैं.

जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) डेढ़ करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था. राजवर्धन नई गेंद से गेंदबाजी के अलावा नंबर-8 पर उतरकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का दमखम रखते हैं. इसका ट्रेलर राजवर्धन अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी दिखा चुके हैं. हंगरगेकर अपनी तूफानी बल्लेबाजी करते हैं. इसके अलावा उनकी गेंदों की रफ्तार 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग भी कर सकते हैं. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में राजवर्धन हंगरगेकर ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं.

राजवर्धन हंगरगेकर IPL 2022 में दिखा सकते हैं जलवा

Rajvardhan Hangargekar helicopter shot

राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी थी. वहीं अगर इस खिलाड़ी के अंडर-19 वर्ल्ड कप प्रदर्शन की बात करें तो 6 मैचों में 5 विकेट लिए और उनका इकोनॉमी रेट 4 रन प्रति ओवर से भी कम रहा.

इसके अलावा हंगरगेकर ने 26 की औसत से रन भी बनाए और इस दौरान इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 185.71 रहा. इस लिहाज से भारत की पिचों पर राजवर्धन हंगरगेकर अपनी तेज गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी की क्या धोनी की टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगी या नहीं. यह खिलाड़ी बल्ले और गेंद से प्रभावित करने में माहिर हैं.

Tagged:

IPL 2022 csk deepak chahar ipl Rajvardhan Hangargekar MS Dhoni
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.