IPL 2022 की मेगा नीलामी को लेकर आई बड़ी अपडेट, इन बदलावों के साथ शुरू होगा टूर्नामेंट

Published - 21 Oct 2021, 12:08 PM

IPL 2022-BCCI

आईपीएल 2021 (IPL) का दूसरा सीजन अभी तक संपन्न भी नहीं हो सका है. लेकिन, उससे उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2022 के सीजन की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. हाल ही में इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की गई हैं, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, 2022 में टी20 लीग कई बदलावों के साथ फैंस के बीच पेश होगी. साथ ही ये बात भी स्पष्ट हो गई है कि, 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

2022 में कई बदलावों के साथ इंडियन प्रीमियर लीग की होगी शुरूआत

IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 2 नई टीमें शामिल होने के लिए तैयार हैं. साल 2014 इस टूर्नामेंट में 8 टीमों को सीमित कर दिया गया था और तब से इनमें 8 टीमें ही हिस्सा ले रही थी. लेकिन, आगामी सीजन के लिए टीमों की संख्या एक बार फिर से बदल रही है. खासकर बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए एक मेगा नीलामी आयोजित करने की की प्लानिंग कर रही है.

इसमें सभी मौजूदा पक्षों में सुधार किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर खिलाड़ियों के रिटेन्शन नियमों को फाइनल कर लिया है. इससे पहले मेगा नीलामी में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी और दो राइट-टू-मैच (RTM) के ऑप्शन थे. लेकिन, टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो साल 2022 की मेगा नीलामी से पहले हर फ्रेंचाइजी की ओर से 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है.

इस साल अगस्त में नई फ्रेंचाइजियों का निकलेगा टेंडर

लेकिन इसके लिए एक शर्त भी रखी गई है कि, जिसके मुताबिक या तो एक टीम 3 भारतीय खिलाड़ी और एक विदेशी खिलाड़ी या दो भारतीयों और इतने ही विदेशी क्रिकेटरों को रिटेन कर सकती है. इसके साथ ही ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर की माने तो बीसीसीआई आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दो नई टीमों को जोड़ने के लिए इस साल अगस्त में टेंडर निकालेगा और अक्टूबर के बीच में नई टीमों का ऐलान किया जाएगा.

सैलरी पर्स में भी चेंज करने की तैयारी

खबर के मुताबिक कोलकाता स्थित संजीव गोयनका ग्रुप, द अडानी ग्रुप, ऑरोबिंदो फार्मा लिमिटेड और टोरेंट ग्रुप ने नई टीमों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों की पर्स सैलरी को भी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. पर्स सैलरी को 85 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ किया जाएगा.

इसके बाद 2024 के सीजन से पहले अगले तीन साल में पर्स सैलरी 90 से 95 करोड़ और 95 से 100 करोड़ की जाएगी. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में फ्रेंचाइजियों को कम से कम 75 प्रतिशत पर्स सैलरी खर्च करना जरूरी होगा. मेगा ऑक्शन इसी साल दिसंबर में आयोजित करने की बात कही जा रही है.

Tagged:

आईपीएल 2022 आईपीएल 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.