IPL-BCCI
Prev1 of 8
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक क्रिकेट की लिस्ट में शुमार है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह लीग सबसे अमीर लीग में शामिल है. तो वहीं बीसीसीआई सबसे महंगी क्रिकेट बोर्ड की लिस्ट में शामिल है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि हर बोर्ड यही चाहता है कि उनके देश के खिलाड़ी यदि इस टूर्नामेंट में किसी फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हैं तो उन्हें अच्छी खासी रकम मिले.

लेकिन विदेशी क्रिकेटरों की बात तो अलग है, इस लिस्ट में कई ऐसे भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं जो अपनी  आईपीएल फ्रेंचाइजी से ज्यादा पैसा बीसीसीआई के सालामा कॉन्ट्रैक्ट से कमाते हैं. इसमें कई सीनियर खिलाड़ियों का नाम शामिल है. आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे ही 8 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

चेतेश्वर पुजारा

IPL

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया के दीवार कहे जाने वाले टेस्ट टीम के मशहूर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की. जिन्होंने आखिरी बार साल 2014 में इस लीग में खेला था. इसके बाद से वो लगातार ऑक्शन में नजरअंदाज किए जा रहे थे. लेकिन, एक लंबे अरसे के बाद उन्हें साल 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था.

टेस्ट प्रारूप में 6000 से भी ज्यादा रन बना चुके चेतेश्वर पुजारा ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. लेकिन, इस साल उन्हें एमएस धोनी की फ्रेंचाइजी ने 50 लाख रुपए में खरीदा था. जो बीसीसीआई के अनुबंध का दसवां हिस्सा है. इस समय पुजारा भारतीय बोर्ड की ए ग्रेड लिस्ट में शामिल हैं. उनका बोर्ड से सालाना कॉन्ट्रैक्ट 5 करोड़ का है.

Prev1 of 8
Use your ← → (arrow) keys to browse