IPL 2022: मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकेंगे ये स्पिनर, दूसरे नंबर- पर हो सकती है पैसों की बारिश
Published - 17 Jan 2022, 03:56 PM

Table of Contents
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी जोरो-शोरो से हो रही है. बीसीसीआई अगले महीने होने वाली नीलामी के लिए भी तैयार है. खबरों की माने तो 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में 15वें सीजन के लिए ऑक्शन संपन्न कराए सकते हैं. लेकिन, अभी तक इस डेट को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है. इस साल दो नई टीमों की इस टूर्नामेंट में एंट्री हुई है. जिसमें लखनऊ और अहमदाबाद का भी नाम शामिल है.
अब तक सभी पुरानी 8 टीमों की बात करें तो 15वें सीजन के लिए इन टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं नई 2 टीमों को बीसीसीआई ने ड्रॉफ्ट प्लेयर में से 3-3 खिलाड़ियों की घोषणा नीलामी से पहले करने की अनुमति दी है. इसके लिए बोर्ड ने 22 जनवरी आखिरी तारीख तय की है.
ऐसे में जाहिर तौर पर इस ड्रॉफ्ट लिस्ट में कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है जिन्होंने आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके अलावा भी ऑक्शन में कई ऐसे नाम शामिल हैं जो घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर छाए हुए हैं. इस खास आर्टिकल में ऐसे ही 5 स्पिनर खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी में बड़ी कीमत लगाई जा सकती है.
युजवेंद्र चहल
भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए पिछला एक साल कुछ ख़ास नहीं रहा हैं. खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा. T20 world cup 2021 के लिए चुनी गई टीम में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया था. लेकिन, इस टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी. जिसने हर किसी का ध्यान खींचा था और उनके वर्ल्ड कप में भी खेलने की उम्मीदें जताई जा रही थीं. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया.
यूएई में खेले गए इस लीग के दूसरे चरण में उन्होंने अपनी कमाल की गेंदबाजी करते हुए काफी ज्यादा प्रभावित किया था. 14वें सीजन में चहल ने 15 मैचों में कुल 18 विकेट हासिल किए थे. आरसीबी को टॉप-4 में पहुंचाने में युजवेंद्र का काफी बड़ा हाथ था. इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि आरसीबी के लिए उन्होंने जितने भी सीजन खेले हैं अपनी गेंदबाजी से काफी महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं.
साल 2015 और 2016 में उन्होंने क्रमशः 23 और 21 विकेट झटके थे. यूजी ऐसे स्पिनर की लिस्ट में शामिल हैं जो जरूरत पड़ने पर विरोधी टीम पर भारी पड़ जाते हैं. लेकिन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए आरसीबी ने उन्हें इस साल रिटेन नहीं किया. लेकिन, जिस तरह का उनका उसे देखते हुए रह सकते हैं कि इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में उन पर बड़ी कीमत लग सकती है.
2. आर अश्विन
भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आज के दौर के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. अश्विन के पास क्रिकेट अच्छा खासा अनुभव हैं. इस लीग में पिछले 2 सीजन से वो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे थे. लेकिन, इस साल टीम ने 15वें सीजन के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया.
अश्विन फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. खास बात तो यह है कि लगभग 4 सालों बाद 2021 में उनकी अंतर्राष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई थी. यूएई में संपन्न हुए T20 world cup 2021 में अश्विन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित भी किया था. इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टी20 सीरीज में भी खास कमाल किया था. हालांकि बीते साल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अश्विव ज्यादा विकेट हासिल नहीं कर सके थे.
लेकिन, उनकी गेंदबाजी में कई तरह की वेरिएशन उन्हें बाकी स्पिनर से अलग बनाती है. अश्विन मौके पर टीम के लिए अक्सर विकेट लेते रहे हैं. इसके अलावा उन्हें इस टूर्नामेंट में कप्तानी का भी अनुभव रहा है. अपने आईपीएल करियर में उन्होंने कुल 167 मैच खेले हैं और 145 विकेट अपने नाम किए हैं. गेंद के साथ ही अश्विन बल्ले से भी कमाल करते हैं. इसलिए कह सकते हैं कि इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में उन पर बड़ी कीमत लगाई जा सकती है.
3. कुलदीप यादव
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का आता है जिन्हें बीते साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम से जोड़ा था. लेकिन, उन्हें एक भी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में कप्तान इयोन मोर्गन ने जगह नहीं दी. टीम इंडिया में चाइनामैन के नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने एक दौर में अपनी कला से हर किसी को प्रभावित कर दिया था. लेकिन, टीम इंडिया में जगह न मिलने का असर उनके इस टूर्नामेंट करियर पर भी देखा गया.
आंकड़ों के आधार पर देखें तो बीते 2 सीजन में कुलदीप को सिर्फ 14 मैच में ही खेलना का मौका मिला है. वहीं इस लीग में उनके सफर की बात करें तो उन्होंने कुल 45 मैच में गेंदबाजी करते हुए 40 विकेट अपने नाम किए हैं. ओवरऑल मैचों में कुलदीप का प्रदर्शन लगभग अच्छा रहा है. लेकिन, कुछ समय से फॉर्म में न रहने के कारण उनकी मार्केट वेल्यू में कमी आई है. या यूं कहें कि उम्मीद के मुताबित उन्हें खुद को साबित करने के मौके भी फ्रेंचाइजियों ने नहीं दिए हैं.
इस साल कोलकाता की टीम ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया है. ऐसे में जाहिर तौर पर दो नई टीमों की एंट्री से उन्हें भी फायदा होने वाला है. यदि ये सीजन भार में आयोजित होता है तो स्पिनर्स की अहम भूमिका होगी. इसलिए कुलदीप यादव के इस अनुभव का फायदा उठाने से टीमें चूकेंगी नहीं. ऐसे में कह सकते हैं कि उनपर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में बड़ी कीमत लगाई जा सकती है.
4. कृष्णप्पा गौतम
कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) का नाम उन स्पिनर खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें पिछले साल ऑक्शन में खरीदा तो गया लेकिन, एक भी मैच में उन्हें खेलने का मौका ही नहीं दिया. जी हां बीते साल चेन्नई सुपर किंग्स ने गौतम को नीलामी में हासिल करते हुए अपनी टीम से जोड़ा था. लेकिन, कप्तान एमएस धोनी ने प्लेइंग इलेवन में उन्हें नहीं उतारा. इसकी वजह टीम में पहले से ही मौजूद कई बड़े स्टार प्लेयर्स रहे थे.
हालांकि इस साल उन्हें सीएसके ने रिटेन भी नहीं किया है. कृष्णप्पा गौथम का घरेलू क्रिकेट काफी लाजवाब प्रदर्शन रहा है. उन्होंने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी को प्रभावति किया है. उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए चेन्नई ने उन्हें पिछले सीजन में 9.25 करोड़ रूपए में खर्च किया था.
हालांकि पिछले साल भले गौतम इस लीग में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का कमाल नहीं दिखा सके. लेकिन, इस साल उन पर कई फ्रेंचाइजियों की निगाहें गड़ी हुई हैं. यानी कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में इस युवा स्पिनर पर बड़ी बोली लग सकती है.
5. रवि बिश्नोई
इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का नाम आता है. जो पिछले साल इस टूर्नामेंट में काफी ज्यादा चर्चाओं में थे. बीते साल पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. 14वें सीजन में डेब्यू करते हुए उन्होंने 6 मैच खेले थे और 9 विकेट हासिल किए थे.
उन्होंने इस सीजन में 6.17 की इकोनॉमी रेट से रन दिए थे. घरेलू क्रिकेट में उनके जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब ने अपनी टीम से जोड़ा था. इसके बाद उम्मीद के मुताबिक उन्हें जितने भी मौके मिले थे उन्होंने खुद को साबित किया था. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें पंजाब किंग्स ने इस साल रिटेन नहीं किया.
लेकिन, दो नई टीमों के आने से उन्हें काफी फायदा हो सकता है. क्योंकि मेगा ऑक्शन में रवि बिश्नोई पर भी कई टीमों की निगाहें गड़ी हुई हैं. ऐसे में यह कह सकते हैं कि उन पर भी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है.
Tagged:
Krishnappa Gowtham Ravichandran Ashwin ravi bishnoi Yuzvendra Chahal kuldeep yadav