IPL 2022: कुछ भी कर लें इन 3 टीमों के कप्तान, फिर भी इस साल प्लेऑफ में पहुंचा नहीं पाएंगे

Published - 10 Apr 2022, 01:02 PM

IPL 2022 - 3 Teams May Not Qualify for Playoff

IPL 2022 अपने साथ पिटारे में दर्शकों के लिए कई चौंकाने वाले अनुभव लेकर आया है। सभी को इस नए सीजन से कुछ अद्भुत क्रिकेट देखने की उम्मीद थी। क्योंकि IPL 2022 मैगा ऑक्शन के बाद खिलाड़ियों की अदला बदली ने टीमों के समीकरण को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। वहीं 2 नई टीमों की एंट्री ने भी इस सीजन के लिए बेसब्री की सीमा पार कर दी थी। हर टीम के फैंस अपनी टीम को चीयर करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। लेकिन इसी बीच कुछ टीमों के लिए ये सीजन अभी बेहद साधारण गुजर रहा है।

IPL 2022 में अबतक 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं, इस साल सीजन में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ खेले जाएंगे। लीग में हर टीम 14 मैच खेलेगी, टूर्नामेंट में 10 टीमें होने से पिछले सभी सीजन के मुकाबले प्लेऑफ में क्वालीफाइ करने के लिए टीमों को कड़ी मशक्कत करने की जरूरत होने वाली है।

क्योंकि अबतक हुए सभी सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीमों को 14 अंक यानी 7 मैच जीतने होते थे। इसके बाद नेट रनरेट की अहम भूमिका होती है। लेकिन IPL 2022 प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए 7 से भी ज्यादा जीत की जरूरत है। जिसमें 3 टीमें पूरी तरह से पिछड़ती हुई नजर आ रही है।

1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

साल 2016 में आईपीएल चैंपियन बनने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) IPL 2022 में बिल्कुल बेदम नजर आ रही है। एक समय पर डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और राशिद खान जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी रहने वाली हैदराबाद मौजूदा सीजन में अपने मैच विनर्स की तलाश में है। इस साल सनराइजर्स 3 में से 2 मुकाबले हार चुकी है, 9 अप्रैल को सनराइजर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सीजन में अपनी पहली जीत तो हासिल कर ली।

लेकिन अभी भी इस टीम के हर खेमे में खामियां साफ नजर आ रही है। बल्लेबाजी में अभी तक टीम के कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार अपनी लय में नजर नहीं आए हैं। वहीं एक फिनिशर की कमी भी टीम को महसूस हो रही है। इसके लिए निकोलस पूरन टीम का हिस्सा है, लेकिन उनकी निरंतरता पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इस टीम के लिए IPL 2022 प्लेऑफ तक का सफर बेहद मुश्किल होने वाला है।

2. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

CSK 2022

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2022 में 4 मैच खेलने के बाद भी सीजन में पहली जीत हासिल करने के लिए तरस रही है। पीछले साल की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का ऐसा हाल होगा, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। टूर्नामेंट में कभी भी अपने शुरुआती 2 मैच ना हारने वाली चेन्नई इस अल के सीजन में पहले 4 मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2022 के प्लेऑफ में जाती हुई नजर नहीं आ रही है।

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब गेंदबाजी रही है। लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम को बोर्ड पर 210 रन लगाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था। इसकी वजह टीम के स्ट्राइक गेंदबाज दीपक चाहर की गैर मौजूदगी है। इसके साथ ही पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं, उन्होंने अबतक खेले 4 मैचों में सिर्फ 16 रन बनाए हैं।

3. मुंबई इंडियंस (MI)

mumbai indians 2022

आईपीएल इतिहास की अब तक की सबसे सफल फ्रैंचाइजी और टी20 फॉर्मेट की सबसे घातक टीम मानी जाने वाली मुंबई इंडियंस (MI) IPL 2022 की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं है। मुंबई भी अबतक पॉइंट्स टेबल में पहले 2 अंक अर्जित नहीं कर पाई है। हालांकि इससे पहले भी मुंबई ने इतनी खराब शुरुआत के बाद वापसी की है। लेकिन इस बार टूर्नामेंट में 8 की जगह 10 टीमें हैं।

हालिया पॉइंट्स टेबल के मुताबिक नंबर-9 पर बनी हुई मुंबई इंडियंस के लिए भी प्लेऑफ तक का सफर तय करना नामुमकिन है। मुंबई इंडियंस के लिए ऑक्शन के बाद से ही मजबूत टीम नजर नहीं आ रही थी। क्योंकि इस बार इस टीम में भारतीय स्टार के अलावा विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर होना पड़ा है। ऐसे में इन खिलाड़ियों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। खासकर गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के कंधों पर ही सारा बोझ है, वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी भी इस परिस्थिति में सवालों के घेरे में हैं।

Tagged:

SRH mi IPL 2022 news csk IPL 2022 latest News Mumbai Indians chennai super kings Sunrisers Hyderabad IPL 2022 latest Update
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.