IPL 2021: RR और SRH के बीच खेले गए मैच में अवैध तरीके से इस स्टेडियम में घुसे 2 सट्टेबाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published - 05 May 2021, 04:52 PM

RR vs SRH-n 221

आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीसीसीआई ने स्थगित करने का ऐलान कर दिया है. इस सीजन के अभी तक सिर्फ 29 मैच खेले गए हैं. जबकि 31 मुकाबले अभी भी बचे हुए हैं. आगे इस सीजन के बचे हुए मैच कब-कैसे और कहां होंगे, अभी इस बारे में क्रिकेट बोर्ड ने कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन, इसी बीच राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच खेले गए मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

तमाम सुरक्षा के बाद भी अवैध तरीके से स्टेडियम में घुसे 2 शख्स

RR

दरअसल यह वाक्या दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के मुकाबले के दौरान का है. जहां पर मैच के बीच में ही फर्जी एक्रिडेशन कार्ड लेकर दो शख्स मैदान के अंदर घुस आए थे. इन दोनों युवकों को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि, इन दोनों शख्स को महामारी से जुड़े प्रावधान के तहत बायो बबल का उल्लंघन करने के लिए 5 दिन की पुलिस कस्टडी में रखा गया है. तमाम सुरक्षा के बाद भी युवकों ने ऐसी हरकत की, जिसके बारे में एएनआई ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए पूरी जानकारी साझा की है.

एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी जानकारी

एएनआई अपने ट्वीट में लिखा है कि,

“दो सट्टेबाजों को न्यायिक हिरासत में फर्जी एक्रिडेशन बनवाने और 2 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में एसआरएच और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच में अवैध रूप से घुसने के लिए रखा है. साथ ही इनके खिलाफ आईपीसी और महामारी डिजीस एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है.”

मंगलवार को हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है.इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अमित मिश्रा की भी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. असके अलावा चेन्नई टीम के भी तीन मुख्य सदस्य इस वायरस का शिकार हो चुके हैं.

आईपीएल 2021 को स्थगित करने का लिया गया फैसला

IPL 2021

लगातार कोरोना के चलते खिलाड़ियों की आ रही संक्रमित रिपोर्ट ने बीसीसीआई को भी चिंता में डाल दिया था. जिसके मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल (आईपीएलजीसी) और बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने एक आपात्कालीन मीटिंग बुलाई थी. जिसमें आईपीएल 2021 को तुरंत स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

इस घोषणा के बाद क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में साफ कर दिया था कि, वो खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और बाकी किसी भी सदस्य की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहते. यही वजह है कि इस तरह का निर्णय लिया गया है. इस खबर के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने लीग के टलने के बाद निराशा जाहिर की है.

Tagged:

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.