इन 5 अनुभवी खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकता है आईपीएल 2021 का सीजन

Published - 25 Jan 2021, 04:01 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट के गलियारों में आईपीेल 2021 की चर्चा चल रही हैं। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम के रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। आईपीएल के शुरु होने से पहले मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने फ्रेंचाइजी लीग से संन्यास ले लिया है।

इस वक्त आईपीएल में युवा खिलाड़ियों के अलावा तमाम अनुभवी व उम्रदराज खिलाड़ी भी हिस्सा हैं। मगर कुछ खिलाड़ियों की उम्र अब अधिक हो चली है, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की उनके लिए ये आईपीएल सीजन आखिरी भी साबित हो सकता है।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके लिए आईपीएल 2021 साबित हो सकता है आखिरी आईपीएल सीजन।

इन 5 खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकता है आईपीएल 2021

1- महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम देखकर आपको हैरानी तो जरुर हुई होगी। मगर माही अब 39 साल के हो चुके हैं। पिछले साल उन्होंने 15 अगस्त के खास मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

हालांकि इसके बाद वह आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आए थे। मगर इस बात में कोई शक नहीं है कि धोनी के लिए निजी तौर पर भी पिछला सीजन बहुत खराब था। उन्हें मैदान पर रनिंग करते हुए थकते व हांफते देखना किसी भी क्रिकेट फैन के लिए दिल तोड़ने वाला था।

मगर अब उम्र बढ़ने के साथ ऐसा होना स्वभाविक था। वैसे तो आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ही करते नजर आने वाले हैं। मगर ये कहा जा सकता है कि ये आईपीएल सीजन धोनी के लिए आखिरी भी साबित हो सकता है।

2- इमरान ताहिर

इमरान ताहिर, चेन्नई सुपर किंग्स
image credit : india today

चेन्नई सुपर किंग्स ने स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को रिटेन कर टीम में बनाए रखा है। आईपीएल 2019 में ताहिर ने पर्पल कैप अपने नाम की थी और इस सीजन भी फ्रेंचाइजी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

ताहिर को यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में सिर्फ 3 ही मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, जहां वह मात्र 1 ही विकेट हासिल कर पाए थे।

ताहिर 41 साल के हो चुके हैं और उनका अब अधिक वक्त तक क्रिकेट खेलना आसान नहीं होगा। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की इमरान ताहिर भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके लिए ये आईपीएल सीजन आखिरी साबित हो सकता है।

3- हरभजन सिंह

आईपीएल 2020

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, जिसमें ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी शामिल था। जी हां, फ्रेंचाइजी ने अनुभवी खिलाड़ी को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नीलामी में कौन सी टीम उनपर दांव लगाती है।

हरभजन सिंह फिलहाल ऑक्शन में उतरेंगे, मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि वह अधिक वक्त तक अब क्रिकेट के मैदान पर नहीं रह सकेंगे। उनकी उम्र 40 वर्ष हो चुकी है। लंबे वक्त से वह भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं, ऐसे में यदि भज्जी संन्यास का ऐलान भी करते हैं, तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

बताते चलें, आईपीएल 2020 में जब कोरोना वायरस महामारी के चलते आईपीएल यूएई में खेला गया था, तब निजी कारणों के चलते हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था और चेन्नई को यकीनन यूएई में उनकी स्पिन गेंदबाजी की कमी खली थी।

4- ड्वेन ब्रावो

अब आप सोच रहे होंगे, इस लिस्ट में सभी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी क्यों हैं। मगर इस बात में कोई संदेह नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स को डैडीज आर्मी इसीलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें अधिकतर अनुभवी व उम्रदराज खिलाड़ी मौजूद हैं।

अब जिन खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2021 आखिरी साबित हो सकता है, उस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का नाम भी शामिल है। ब्रावो को फ्रेंचाइजी ने रिटेन कर टीम में बरकरार रखा है।

मगर पिछले सीजन भी देखा गया था कि चोटिल होने के चलते ब्रावो अधिक मैच नहीं खेल सके थे और 6 मैच में वह सिर्फ 6 विकेट निकालने में कामयाब हुए थे और 7 रन उनके बल्ले से आए थे। अब धीरे-धीरे ब्रावो अपनी लय खो रहे हैं, ऐसे में उनके लिए आईपीएल 2021 का सीजन आखिरी साबित हो सकता है।

5- फाफ डु प्लेसिस

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस का नाम भी इस लिस्ट में होना लाजमी है क्योंकि वह भी डैडीज आर्मी के बेहद अनुभवी व उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

फाफ ने पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 40.81 के औसत से 449 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे। अपकमिंग आईपीएल सीजन के लिए चेन्नई की टीम ने खिलाड़ी को रिटेन कर टीम में बनाए रखा है।

मगर फाफ डु प्लेसिस 36 वर्ष के हो चुके हैं और ऐसे में उनका अधिक वक्त तक क्रिकेट के मैदान पर बने रहना आसान नहीं होगा। इसलिए ये कहा जा सकता है कि इस खिलाड़ी के लिए भी ये आईपीएल सीजन आखिरी साबित हो सकता है।

Tagged:

एम एस धोनी फाफ डु प्लेसिस इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.