साऊथ अफ्रीका

14 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के दौरे पर पहुंच गयी है. इससे पहले साऊथ अफ्रीका टीम साल 2007 के दौरान पाकिस्तान गयी थी. जिस दौरान साऊथ अफ्रीका ने 3-2 पाकिस्तान को उसी की धरती पर हरा दिया था. जिसके बाद अब 14 साल बाद साऊथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान की तरफ रूख किया है, जहां दोनों देशों की टीम 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलने के लिए आमने सामने होंगी. इसके साथ साऊथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक   सहित सभी खिलाड़ियों के कोरोना नेगेटिव होने की पुष्टि करते हुए सभी खिलाड़ियों की फोटो साऊथ अफ्रीका क्रिकेट के ट्विटर पर शेयर की है.

26 जनवरी को होगा पाकिस्तान बनाम साऊथ अफ्रीका टेस्ट का आगाज

पाकिस्तान

पाकिस्तान दौरे पर पहुंची साऊथ अफ्रीका टीम का पाकिस्तानी टीम के साथ पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी को कराची के मैदान में खेलेगी. जिसके बाद तीन टी 20 मैच का आयोजन रावलपिंडी का दौरा करेगी. इस बात की जानकारी देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा,

”दक्षिण अफ्रीका की टीम 16 जनवरी को कराची पहुंचेगी और नेशनल स्टेडियम कराची में 26 से 30 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद वह रावलपिंडी का दौरा करेगी जहां चार से आठ फरवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में 11, 13 और 14 फरवरी को तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.”

पाकिस्तान टीम में मिली इन महारथियों को जगह

पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा साऊथ अफ्रीका टीम से टेस्ट मैच के लिए कप्तान बाबर आजम समेत उपकप्तान रिजवान, अब्दुल्लाह सफिक, आबिद अली, अजहर अली, फबाद आलम, इमरान बट, साउद शकील, कामरान गुलाम, सलमान अली, फहीम असरफ, मोहम्मद नवाज , सरफराज अहमद, नौमान अली, साजिद खान, यासिर साह, हरिस रउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और ताबिश खान शामिल किये गये है.

साऊथ अफ्रीका टीम में 21 महारथी शामिल

पाकिस्तान

साऊथ अफ्रीका की टीम अपने 21 लोगों के दल के साथ पाकिस्तान की धरती पर पाँव रख चुकी है, जहां उन्हें पाकिस्तानी टीम के साथ 2 टेस्ट मैच और 3 टी 20 मैच खेलने है. साऊथ अफ्रीका की टीम के ये खिलाड़ी फिलहाल पाकिस्तान में मौजदू है.

क्विंटन डिकॉक (कप्तान और विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा, एडन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, कगिसो रबाडा, ड्वाइने प्रिटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रसी वन डर दुसेन, एनरिच नोर्त्जे, वियान मुल्देर, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरन हेनरिक्स, काइले वेरीने, सारेल इर्वी, कीगन पीटरसन, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे, डेरेन दुपाविलन और मार्को जानसेन.

वही कप्तान क्विंटन डिकॉक ने सभी खिलाड़ियों के स्वस्थ होने की जानकारी ट्विटर पर उनके फोटो जारी करते हुए दी है.