IPL 2021 बहुत ही रोमांचक रहा। फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) को हराकर 27 रनों से जीत दर्ज की। ये चेन्नई का पांचवां आईपीएल टाइटल रहा। इस टूर्नामेंट में तमाम युवा खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किए, तो वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने निराश किया।
कुछ खिलाड़ियों के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने इस सीजन अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेल लिया है, क्योंकि वह उम्र के उस पड़ाव पर आ चुके हैं, जहां से अब शायद ही वह आगे इस खेल को खेलना जारी रख सकें। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने खेल लिया है अब अपना आखिरी IPL मैच।
5 खिलाड़ियों ने खेल लिया है आखिरी IPL मैच
1- हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के लिए IPL 2021 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने भज्जी को ऑक्शन के दौरान उनके बेस प्राइज 2 करोड़ में खरीदा था। फेज-1 के दौरान हरभजन को 3 मैच खेलने का मौका मिला और वो एक भी विकेट नहीं ले सके। तीन मैचों में उनका इकोनॉमी रेट 9 से ऊपर का रहा।
फेज-2 के बाद हरभजन को केकेआर के लिए एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिल सका। यूएई लेग के पूरे चरण के दौरान दिग्गज ऑफ स्पिनर को हर एक मैच में सिर्फ बेंच पर बैठे देखा गया। हरभजन सिंह फिलहाल 41 साल के हो गए हैं और अगले सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए भी शायद ही कोलकाता उनको रिटेन करें।
हरभजन ने आईपीएल में कुल 163 मैच खेले और 26.86 के औसत के साथ 150 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में वह कोलकाता से पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।