आईपीएल-5 क्रिकेटर
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल 2021 की नीलामी हो चुकी है, और कई विदेशी क्रिकेटरों के साथ ही फ्रेंचाजियों ने भारतीय क्रिकेटरों पर भी भरोसा जताया है. इनमें से शामिल सभी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कुछ सालों से इंडियन प्रीमियर लीग में या तो अनसोल्ड रह गए थे, या फिर इन्होंने नीलामी के लिए अपना नाम ही नहीं दिया. हालांकि इस बार का ऑक्शन ज्यादा बड़ा नहीं था.

18 फरवरी (2021) को हुई नीलामी में फाइनल किए गए 292 खिलाड़ियों में से सिर्फ 57 प्लेयर्स ही बिके थे. इनमें भारत के भी दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में आज की इस खास रिपोर्ट में हम उन 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो काफी लंबे अरसे के बाद इस साल सबसे बड़ी लीग में वापसी कर रहे हैं.

चेतेश्वर पुजारा

आईपीएल

इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करते हैं, चेतेश्वर पुजारा की, जो टेस्ट फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ियों की सूची में गिने जाते हैं. आखिरी बार उन्होंने साल 2014 में आईपीएल का हिस्सा था. इसके बाद से वो लगातार इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर चल रहे हैं. 2010 में केकेआर फ्रेंचाइजी से उन्होंने इस लीग में डेब्यू किया था.

साल 2013 में पुजारा को आरसीबी ने अपनी खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा था. आखिरी बार साल 2014 में उन्हें किंग्स पंजाब की टीम ने खरीदा था. हालांकि उनका इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. इसलिए साल 2014 के बाद से पुजारा लगातार अनसोल्ड प्लेयरों की लिस्ट में शामिल होते रहे.

लेकिन साल 2021 के ऑक्शन में एक बार फिर पुजारा की किस्मत चमकी, और उन पर धोनी की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने भरोसा जताते हुए उन्हें उनके बेस प्राइस (50 लाख) में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है, और पूरे 7 साल बाद सलामी बल्लेबाज आईपीएल में वापसी कर रहे हैं. फिलहाल अभी पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse