IPL 2021: नीलामी से पहले आई बड़ी खबर, किंग्स इलेवन पंजाब करने जा रही है अब बड़ा बदलाव

Published - 10 Feb 2021, 12:09 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2021 की शुरूआत से पहले ही फ्रेंचाजियां जोरो-शोरों से तैयरियों में जुटी हैं, वो चाहे नीलामी को लेकर हो, या फिर रिलीट और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट को लेकर हो, लेकिन अब किंग्स इलेवन पंजाब को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 18 फरवरी को मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.

आईपीएल नीलामी से पहले आई बड़ी खबर

आईपीएल

ऑक्शन को लेकर फ्रेंचाइजियो से ज्यादा फैंस एक्साइटेड हैं, क्योंकि हर कोई अपने पसंददीदा खिलाड़ियों को इस सीजन में देखना चाहेगा. ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से पहले ही टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी. इस बीच किंग्स इलेवन पंजाब फैंस को नई खुशखबरी दे सकती है.

कोरोना महामारी के बाद पहली बार ऐसा होगा जब आईपीएल का आयोजन भारत में ही कराया जाएगा. हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन जो खबरें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार सबसे बड़े टूर्नामेंट का तड़का घरेलू सरजमीं पर ही लगेगा.

आईपीएल-2021

हालांकि लीग शुरू होने से पहले ही किंग्स इलेवन पंजाब को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जो इस टूर्नामेंट फैंस के लिए जानना बेहद जरूरी है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि, पंजाब अपने नाम और लोगो (LOGO) में बड़ा बदलाव कर रही है.

हालांकि अभी तक पंजाब ने इस पर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों की माने तो आईपीएल की नीलामी से एक दिन पहले, यानी 17 फरवरी को पंजाब इस खबर पर आधिकारिक बयान देते खुलासा करेगी. साथ ही फ्रेंचाइजी का नया नाम और लोगो क्या होगा, इसके बारे में भी जानकारी देगी.

भारत में हो सकता है आईपीएल 2021

आईपीएल

फिलहाल आईपीएल 2021 की डेट को लेकर भी कुछ दिन पहले खबर सामने आई थी कि, इस साल 11 या फिर 14 अप्रैल को टूर्नामेंट शुरू हो सकता है कि, और फाइनल मुकाबला 5 या फिर 6 जून को खेला जा सकते है. लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की है.

इसके अलावा अभी तक यह ऑफिशियल नहीं किया गया है कि, इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट भारत में ही होगा या फिर यूएई में, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि, इस बार इस लीग का तड़का भारत में ही लगे.

Tagged:

आईपीएल 2021 ऑक्शन 2021 किंग्स इलेवन पंजाब