यूएई के नियम बने बीसीसीआई के लिए सरदर्द, रद्द हो सकता है आईपीएल

Table of Contents
आईपीएल 2020 की शुरुआत होने में अब 3 हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है लेकिन आईपीएल से पहले बीसीसीआई के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है. दरअसल आईपीएल के मैचों का आयोजन यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में होना है. इन तीनों शहरों में से अबु धाबी के कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल्स सबसे सख्त हैं.
और यही बीसीसीआई के लिए बड़ी समस्या है. नौबत ये आ चुकी है कि दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड इस समय यूएई की सरकारों से कोविड-19 नियमों में नरमी बरतने की बात कर रहा है.
यूएई के नियम बने बीसीसीआई के लिए सरदर्द
ख़बरों की मानें तो आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल और सीईओ हेमंग अमीन इस वक्त यूएई में हैं और वो शारजाह, दुबई और अबुधाबी की तीनों सरकार से कोरोना वायरस नियमों में छूट की बात कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर कोई शख्स दुबई से अबु धाबी जाएगा तो सीमा पर उसे कोरोना टेस्ट कराना होगा, इसमें ढाई घंटे का समय लगेगा.
इसके बाद अबु धाबी में 48 घंटे के अंदर उसे अपना कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना होगा. अब अगर आईपीएल खिलाड़ियों पर भी यही नियम लागू रहा तो ऐसे में जब विराट कोहली, धोनी की टीमें दुबई से अबु धाबी जाएंगी तो इन खिलाड़ियों को पहले शहर की सीमा पर लाइन लगानी पड़ेगी, ताकि उनका कोरोना टेस्ट किया जा सके.
इसलिए आईपीएल और बीसीसीआई के अधिकारी यूएई की सरकारों से बातचीत कर आईपीएल टीमों के लिए होटल में टेस्ट कराने की मंजूरी को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
19 सितंबर से आईपीएल, अब तक जारी नहीं हुआ शेड्यूल
आईपीएल टीमों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक लीग का शेड्यूल जारी नहीं किया है. सूत्रों की मानें तो कुछ फ्रेंचाइजियों ने भारतीय बोर्ड से जल्दी से जल्दी शेड्यूल जारी करने की अपील की है.
कार्यक्रम में देरी का एक कारण अबुधाबी में कोविड-19 के बढ़ते मामले हो सकते हैं, क्योंकि अबुधाबी में भी लीग के मैच खेले जाने हैं. इसके अलावा दुबई और शारजाह में भी मैच खेले जाएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) के 13 खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद से ही लीग पर काले बादल भी मंडरा रहे हैं.
आईपीएल रद्द होने का खतरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी को डर है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो बीसीसीआई टूर्नामेंट को रद्द भी कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा,
'मुद्दा ये है कि अगर बीसीसीआई को आईपीएल रद्द करना है तो वो आज करे. बीसीसीआई 15 दिन बाद आईपीएल रद्द नहीं कर सकती. सभी टीमें यूएई में हैं और उन्होंने टीम पर काफी पैसा खर्च किया है. सभी टीमों ने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए बुलाया है तो ऐसे में उन्हें पैसे भी देने होंगे. उन्हें ये नहीं कहा जा सकता कि आपने मैच नहीं खेले, हम आपको पैसे नहीं देंगे.'
आपको बता दें कि अगर सब कुछ सही रहता है तो आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितम्बर से हो होगी. हालाँकि अब आईपीएल रद्द होने के चांसेज बहुत ही कम दिखाई दे रहे हैं
Tagged:
आईपीएल 2020 बीसीसीआई