IPL 2022: CSK को यदि खोलना है जीत का खाता, तो RCB के खिलाफ 3 खिलाड़ियों को दिखाना होगा कमाल

Published - 11 Apr 2022, 02:39 PM

Chennai Super Kings 2022

इंडियन प्रमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बेहद ही खराब रही है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 में अब तक अपना खाता खोलने में नाकामयाब रही है। सीएसके ने अब तक के खेले गए चार मुकाबलों में करारी हार का सामना किया है। कल यानि 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2022 का अपना पांचवां मुकाबला खेलना है।

वैसे तो मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रही है लेकिन अब टीम को झटका लग गया है। जिक फायदा सुपर किंग्स उठा सकती है। आरसीबी के तेजतर्रार गेंदबाज हर्षल पटेल चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। जो कि चेन्नई के लिए गोल्डन चांस है। ऐसे में अपना खाता खोलने के लिए सीएसके के इन 3 खिलाड़ियों को कमाल करना होगा।

CSK के इन 3 खिलाड़ियों को दिखाना होगा कमाल

ऋतुराज गायकवाड़

csk

किसी भी मैच को जीतने के लिए टीम की पारी की शुरुआत बहुत शानदार तरीके से होने चाहिए। अगर टीम को अच्छी शुरुआत मिल जाती है तो उस टीम के मैच जीतने मौके बढ़ जाते हैं और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज की होती है। ऐसे में अगर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2022 में अपना खाता खोला है तो टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को पारी के लिए शानदार शुरुआत की जरूरत होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स के अब तक के हुए मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला शांत ही नजर आया है। वह टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलवा पाए हैं, जिस वजह से भी शायद टीम एक भी मैच अपने नाम नहीं कर पाई है। ऋतुराज गायकवाड़ मैच के दौरान लंबे-लंबे शॉट्स जड़ने के लिए जाने जाते हैं। इस वजह से उन्हे आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप से भी नवाजा गया था।

एमएस धोनी

MS Dhoni 350th t20 match as player csk vs pbks indian player record

जितनी अहम भूमिका एक ओपनर की होती है उतना ही अहम रोल एक फिनिशर का भी होता है। एक फिनिशर टीम की हार-जीत तय करता है। अगर वह मैच को अच्छे से फिनिश कर दें तो मैच टीम के नाम हो सकता है वहीं अगर फिनिशर ही मैच को शानदार तरीके से फिनिश करने में नकाम हो जाए तो मैच टीम के हाथ से निकल सकता है।

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में विकेटकीपर बल्लेबाज के अलावा बतौर फिनिशर भी शामिल है। एमएस धोनी की 7वें नंबर पर पारी से तो सब अच्छी तरह वाकिफ है। अगर चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 की पहली जीत अपने नाम करनी है तो एमएस धोनी को भी अपना बेस्ट परफ़ोर्मेंस देना होगा। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी एमएस धोनी बहुत ही छोटी सी पारी खेल कर आउट हो गए थे।

ड्वेन ब्रावो

dwayne bravo

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो की धाकड़ गेंदबाजी और बल्लेबाजी से तो हर कोई वाकिफ है। वह अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 173 विकेट चटक चुके हैं। वहीं आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अब तक के मुकाबलों में उन्होंने विकेट तो अपने नाम किए है लेकिन उन्होंने किफायत से ज्यादा रन लुटाए हैं।

इसलिए अगर चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपनी पहली जीत हासिल करनी है तो ड्वेन ब्रावो को अपनी बॉलिंग में थोड़ी और धार की जरूरत है। बता दें कि आईपीएल 2013 और आईपीएल 2015 में ड्वेन ब्रावो ने पर्पल कैप अपने नाम की थी। इसलिए फैंस और टीम की उनसे उम्मीदें थोड़ी ज्यादा है।

Tagged:

MS Dhoni Ruturaj Gaikwad dwayne bravo IPL 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.