IPL 2018: अगर अपनी इन गलतियों से सबक ले विराट एंड कंपनी, तो जरुर बन सकती हैं आईपीएल 11 की विजेता
Published - 14 Mar 2018, 04:59 AM

आईपीएल का ग्यारहवा संस्करण 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. कुल आठ टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. भारतीय क्रिकेट के इस महाकुम्भ में फैन्स भी अपनी-अपनी टीम को लेकर उत्साहित हैं. अभी से कयास लगाये जाने लगे हैं कि इस सीजन का ताज कौन सी टीम के सिर सजेगा. टीम की मजबूती की बात करें तो इस सीजन ख़िताब की प्रबल दावेदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिख रही है. अगर यह टीम इस बार आईपीएल अपने नाम करती है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.
आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन न करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस साल अपनी टीम में बेहतरीन गेंदबाजों का शामिल किया है. इससे पहले टीम केवल अपनी दमदार बल्लेबाजी पर निर्भर रहती थी लेकिन इस बार टीम ने शानदार गेंदबाजों को भी टीम में शामिल किया है.
मजबूत बल्लेबाजी
इस टीम के पास कप्तान के तौर पर खुद विराट कोहली हैं जिन्हें हाल के दिनों में दुनिया का सबसे शानदार बल्लेबाज माना जाता है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी इसी टीम के साथ जुड़े हैं जो दुनिया के किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखते है. न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम के आ जाने से यह टीम और खतरनाक हो जाती है. क्विंटन डी कॉक के रूप में इस टीम के पास शानदार विकेट कीपर बल्लेबाज भी मौजूद है. बात करे भारतीय खिलाडियों की तो मनन वोहरा, पार्थिव पटेल, सरफराज खान जैसे युवा खिलाड़ी इस टीम की शान बढ़ा रहे हैं.
शानदार स्पिन लाइनअप
युजवेंद्र चहल, पवन नेगी, मुरुगन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में इस टीम के पास चार दिग्गज स्पिनर हैं. खास बात यह है कि इन सभी के पास आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है. साथ ही भारतीय विकेट कैसे खेलती हैं इन्हें इस बात की भली-भांति परख है. चहल मौजूदा समय में शानदार फार्म में दिख रहे हैं. वहीं पवन नेगी पिछले सीजन के कई मैचों में अपनी उपयोगिया साबित कर चुके हैं. वॉशिंगटन सुंदर भी लंका दौरे पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं. ऐसे में इस टीम के पास ऐसी स्पिन लाइनअप है जो किसी भी मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखती है.
बदली हुई गेंदबाजी
पिछले कई सीजन में इस टीम की मुख्य समस्या तेज़ गेंदबाजी ही थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. इस बार टीम के साथ क्रिस वोक्स, उमेश यादव, नाथन कुल्टर नाइल, टिम साउदी, मंदीप सिंह, मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज तेज़ गेंदबाज जुड़े है. ये गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को बिखेरने का मादा रखते हैं.
हरफमौला खिलाडियों की कोई कमी नहीं
टी- 20 में ऑलराउंडर खिलाडियों की उपयोगिया बढ़ जाती है. बल्ले व गेंद से जौहर दिखाने वाला खिलाड़ी इस प्रारूप का हीरो कहलाता है. बीते सीजन को ध्यान दे तो हरफमौला खिलाडियों से सजी टीम का सफ़र टूर्नामेंट में दूर तक गया है. ऐसे में यह टीम इस मामले में भी कहीं से कमजोर नहीं है.
कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मोइन अली, पवन नेगी, पवन देशपांडे जैसे हरफमौला खिलाड़ी भी इस टीम में मौजूद है.
क्यों इस टीम के चांस बढ़ जाते है.
इस टीम का कप्तान मौजूदा समय में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहा है जिसके पास अन्तराष्ट्रीय अनुभव हाल के दिनों में बढ़ा है. कोहली अपनी गलतियों से इस सीजन सीखना चाहेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दो बार फाइनल की चौखट तक पहुंची है लेकिन वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा. जिसका मलाल टीम के कप्तान विराट कोहली को जरूर होगा.
Tagged:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2018 विराट कोहली एबी डिविलियर्स