IND W vs ENG W: मंधाना-हरमनप्रीत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर बरपाया कहर, 7 विकेट से भारत ने जीता पहला ODI मैच

Published - 19 Sep 2022, 06:01 AM

India Women won by 7 wickets against Australia Women Team

INDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच 18 सितंबर को खेला गया. होव में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 227 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में भारतीय महिला टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को महज 44.2 ओवर में हासिल कर लिया. हालांकि सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 1 रन बना कर आउट हो गईं. लेकिन उनकी जोड़ीदार स्मृति मंधाना ने 91 रनों की लाजवाब पारी खेली. जिसकी वजह से भारत ने 227 रनों का स्कोर बड़ी असानी से चेज कर लिया.

INDW vs ENGW: भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 7 विकेट से रौंदा

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

भारत को 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-0 में मिली हार के बाद वनडे से सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम से के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार वापसी की है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 सितंबर को काउंटी क्रिकेट ग्राउंड होव में खेला गया. जिसमें भारत ने 7 विकेट से इंग्लैंड को हराकर सीरीज 1-0 से कब्जा जमा लिया.

इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद (74) उपकप्तान स्मृति मंधाना (91) और यास्तिका भाटिया (50) रनों की शानदार पारी खेली. जबकि इंग्लैंड की तरफ से डेविडसन-रिचर्ड्स (Davidson Richards) (50) रन बनाने वाली सर्वश्रेष्ठ रही. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया.

झुलन गोस्वामी ने की कसी हुई गेंदबाजी

jhulan goswami
jhulan goswami

भारतीय महिला टीम के तेज गेंदबाज झुलन गोस्वामी इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज खेल रही है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में काफी किफायती गेंदबाजी की. झुलन ने अपने कोटे के 10 ओवर करते हुए सिर्फ 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और इस दौरान उन्होंने 42 डॉट गेंद फेंकी. जिन गेंदों पर रन नहीं बने.

उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि तेज गेंदबाज मेघना सिंह 8 ओवरों में 1 विकेट लेकर 42 दिए. वो इस मुकाबले में थोड़ा महंगी साबित हुई.

Tagged:

harmanpreet kaur smriti mandhana Jhulan Goswami
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.