यूएई में एक और लीग का होने जा रहा है आगाज. जिसमें महिला क्रिकेट खिलाड़ी एक बार फिर होंगे मैदान पर खेलते ही दिखेंगे. बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट ने रविवार को इस महिला टी20 चैलेंज लीग को हरी झंडी दिखा दी है. यह विश्व की महिला क्रिकेटर को अपना अनुभव और टैलेंट दिखाने का मौका है. यह लीग 4 नवम्बर से 9 नवम्बर तक यूएई में खेली जानी है.
महिला क्रिकेट खिलाड़ी के साथ होगी ये अन्य खिलाड़ी
इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा कर चुकी और कर रही भारतीय महिला खिलाड़ी के साथ-साथी अब इन देशों की महिला खिलाड़ी भी होगी. जिसमें साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड के बड़े और युवा महिला क्रिकेटर खेलते हुए नज़र आने वाले हैं.
इस लीग में 4 मुकाबले खेले जाने है. जिसकी जानकारी इंडियन प्रीमियर लीग की वेबसाईट द्वारा दी गई हैं. थाईलैंड की धाकड़ बल्लेबाज, नाथाकन चंथम ने अपने पहले महिला टी20 वर्ल्ड में शानदारी पारी खेलते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ा.
वही वो थाईलैंड की पहली महिला क्रिकेटर होंगी जो इस टूर्नामेंट में खेलेगी. उसके साथ-साथ यहा महिला टी20 चैलेंज लीग देखने लायक होने वाली है. क्योंकि इस लीग से विश्व की सभी टीमों को एक से बड़कर खिलाड़ी मिल सकता है.
इस लीग में ये होगी टीम और कप्तान
इस महिला टी20 लीग में भारतीय टीम की स्टार महिला खिलाड़ी को हम लोग अपनी-अपनी टीम की कप्तानी का भार संभालते हुए देखने जा रहे हैं. इस लीग में तीन टिमें हिस्सा लेगी, जिसमें-
सुपरवोवस– हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), जेमिमा रोड्रिग्स ( उपकप्तान ), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया ( विकेटकीपर ), शशिकला सिरीवर्दने, पूनम यादव, शकेरा सेल्मन, अरुणधरी रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, आयोबोंगा खाका और मुस्कान मलिक
ट्रायब्लर्स- स्मृति मंधना ( कप्तान ), दीप्ति शर्मा ( उपकप्तान ), पूनम राउत, ऋचा घोष, हेमलता नुजहत परवीन ( विकेटकीपर ) राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमी खातून, सोफी, चानथाम, डीएंड्रा डॉटिन और केशवी गौतम
वेलोसिटी– मिताली राज ( कप्तान ), वेदा कृष्णमूर्ति ( उपकप्तान ), सेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा ( विकेटकीपर ), एकता विष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका विद्या, सुश्री दिबयादर्शनी, मनाली दक्षिणी, केसपेरेक, डेनियल व्याट, सुन लुस, जहांआरा आलम और एम अनागा
कब और कहाँ होगे मुकाबले
सुपरनोवस बनाम वेलोसिटी- ( मैच-1 ) :- 4 नवम्बर, 7:30 पीएम
वेलोसिटी बनाम ट्रायब्लर्स- ( मैच- 2 ) :- 5 नवम्बर, 3:30 पीएम
ट्रायब्लर्स बनाम सुपरनोवस- ( मैच- 3 ) :- 7 नवम्बर, 7:30 पीएम
फाइनल- ( मैच- 4 ) :- 9 नवम्बर, 7:30 पीएम
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट खिलाड़ी का इस लीग में हिस्सा बनना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड महिला बिग बैस लीग करा रहा है. जिसकी तारीख भी इसी से टकरा रही है. जिससे कुछ बड़ी महिला खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा नहीं होगी.